scriptवाहन चालकों के लिए अलर्ट! एक्सप्रेस-वे पर यात्रा से पहले जानें नए नियम, वरना हो सकती है परेशानी | Patrika News
नोएडा

वाहन चालकों के लिए अलर्ट! एक्सप्रेस-वे पर यात्रा से पहले जानें नए नियम, वरना हो सकती है परेशानी

Yamuna Expressway New Speed: यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक वाहनों की गति सीमा में बदलाव करने का निर्णय लिया है।

नोएडाDec 01, 2024 / 04:10 pm

Aman Pandey

Yamuna Expressway speed limit,winter speed limit,road accidents,fog,passenger safety,Yamuna Authority,fine,overloaded vehicles,emergency services,expressway patrolling,reflector tape,Yamuna Expressway security,traffic rules,winter safety,traffic police action,effective from December 15,vehicle speed limit violation,passenger convenience,accident prevention
Yamuna Expressway New Speed: सर्दियों में कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो जाती है। इससे हादसों की संभावना बढ़ जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की स्पीड में बदलाव किया गया है। यदि आप इन एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले हैं, तो इन नए नियमों की के बारे में जान लें, नहीं तो नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

इस दिन से लागू होगा नियम

यमुना विकास प्राधिकरण ने फैसला किया है कि 15 दिसंबर से 15 फरवरी के बीच इन दोनों एक्सप्रेस-वे पर नई गति सीमा लागू रहेगी। इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से बचें। यमुना एक्सप्रेस-वे से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं, ऐसे में यह बदलाव बेहद जरूरी हो गया है।

इस वजह से लिया गया फैसला

यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, कि सर्दियों में सड़कों पर विजिबिलटी बहुत कम हो जाती है। इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जल्द ही नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर गति सीमा कम कर दी जाएगी।

एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के लिए नई स्पीड लिमिट

यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट 75 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। जबकि भारी वाहनों के लिए 60 किलोमीटर/ घंटा होगी। बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे पर रोजाना 35,000 से भी ज्यादा वाहन दौड़ते हैं। लेकिन सर्दियों के मौसम में इनकी संख्या कम हो जाती है। इसकी वजह ये है कि सर्दियों में खूब कोहरा होता है।
यह भी पढ़ें

यूपी में ट्रेन पलटने की सा‌जिश! पीलीभीत में टूटी मिली पटरी

नियम उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना

स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भी तय किया गया है। हल्के वाहनों पर 2,000 रुपये और भारी वाहनों पर 4,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अथॉरिटी ने यह कदम उठाया है।

Hindi News / Noida / वाहन चालकों के लिए अलर्ट! एक्सप्रेस-वे पर यात्रा से पहले जानें नए नियम, वरना हो सकती है परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो