Air Quality Index level After Diwali: एनसीआर और पश्चिमी यूपी में प्रतिबंध के बाद भी चोरी-छिपे खूब पटाखे बिके और देर रात तक लोगों ने आतिशबाजी भी की। जिसका परिणाम आज दीपावली (Diwali) के दूसरे दिन हवा की सेहत खराब के रुप में सामने आया। आज मेरठ सहित एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) खतरनाक स्थिति में हैं। गाजियाबाद और नोएडा का एक्यूआई जहां 500 के आसपास है। वहीं मेरठ की वायु गुणवत्ता इस समय 390 है।
नोएडा•Nov 05, 2021 / 02:52 pm•
Nitish Pandey
Hindi News / Noida / Air Quality Index level After Diwali: पटाखों से एनसीआर और पश्चिमी यूपी के जिलों का बुरा हाल, अधिकांश जिलों का एक्यूआई हुआ 500