scriptपश्चिमी यूपी के इन जिलों में तेज आंधी के बाद हुई बारिश से मौसम हुआ सुहावना, खिले लोगों के चेहरे | After a heavy storm rainfall in west up districts and weather is good | Patrika News
नोएडा

पश्चिमी यूपी के इन जिलों में तेज आंधी के बाद हुई बारिश से मौसम हुआ सुहावना, खिले लोगों के चेहरे

कहीं जलभराव तो कहीं बिजली हुई गुल, लोगों को गर्मी से मिली राहत

नोएडाJun 09, 2018 / 08:06 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। भीषण गर्मी से झुलस रहे नोएडा व आस-पास के लोगों को शनिवार शाम को तेज तूफान के बाद हल्की बारिश ने राहत दी। महीने भर से भीषण गर्मी की मार झेल रहे शहर के लोगों के लिए आज का दिन सुकून भरा रहा। तेज हवाओं के बाद कई इलाकों में बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
यह भी पढ़ें

पतंजलि फूड पार्क पर बाबा रामदेव को मिला इस केंद्रीय मंत्री का साथ सीएम योगी से की यह सिफारिश


शनिवार शाम करीब 5:30 बजे शहर में तेज धूल भरी आंधी के बाद बारिश शुरु हुई। इसके साथ ही गाज़ियाबाद और आस-पास के क्षेत्रों का मौसम भी ठंडा हो गया, जिससे लोगों को तेज गर्मी व धूल से राहत महसूस हुई। जबकि अचानक आए तूफान के बाद अधिकतर स्थानों पर बिजली भी गुल हो गई। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के बिजनौर जिले में भी आज जमकर बारिश होने के चलते लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिल गई और मौसम भी सुहावना हो गया।
यह भी पढ़ें

कैराना में हारने पर मृगांका सिंह का बड़ा बयान, बोली मेरे खिलाफ हुई ये बड़ी साजिश, लखनऊ से दिल्ली तक मचा हड़कंप


बारिश के बाद बिजनौर में हुआ जल भराव
बादल इतने भयंकर थे कि दिन में ही अंधेरा छा गया और वाहनों को दिन में ही लाइटें जलाकर चलना पड़ा। यहां करीब 3 घण्टे से ज्यादा देर तक जमकर बारिश पड़ी, जिसके चलते शहर के कुछ की कुछ सड़कों पर पानी भी भर गया, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कत महसूस हुई। नाले की सफाई न होने से बिजनौर शहर में पड़ी तेज़ बारिश से लोगों को जहां सुकून मिला है तो वहीं शहर के मुख्य डाकघर, शक्ति और आवास विकास कालोनी में सड़क पर पानी भर गया। पानी भरने से जहां लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा तो दूसरी तरफ पानी भरने से छोटे वाहनों को भी सड़क पर चलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
यह भी देखें-चेयरमैन पति का दरोगा पर रुपया लेने का आरोप

घण्टों पड़ी तेज बारिश से सड़क किनारे गंदगी से भरे नालों की सफाई समय से न होने पर बारिश का पानी सड़क पर ही भर गया। इस गंदे पानी के सड़क पर भरने से पैदल गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। साथ ही बुलंदशहर जिले में भी तेज़ आंधी व बारिश से आसमान में घना अंधेरा छा गया, जिससे एनएच-91 पर सफर कर रहे मुसाफिर सुरक्षित जगह पर वाहन लगाकर खड़े हो गए। आंधी थमने के बाद ही उन्होंने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। आंधी-तूफान की तबाही से पहले ही बुलंदशहर के लोग दहशत में हैं। बीते 13 मई को आए आंधी-तूफान से जिले में 4 लोगों की मौत हो गई थी।

Hindi News / Noida / पश्चिमी यूपी के इन जिलों में तेज आंधी के बाद हुई बारिश से मौसम हुआ सुहावना, खिले लोगों के चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो