नोएडा। अभी तक आपने रामपुर में आजम खान की भैंस और जेल में गधों को बंद करने की खबर पढ़ी होगी लेकिन कुत्ते को ढूंढने वाले को 50 हजार का इनाम देने की खबर शायद ही सुनी हो। दरअसल, नोएडा में एक कुत्ते को ढूंढने पर 50 हजार का इनाम देने के पोस्टर छपे हैं। अब इतना तो जाहिर है कि कुत्ता कोई गली का या देसी नहीं होगा। असल में यह कुत्ता है बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेना का। वह अपने पति के साथ नोएडा की एक सोसायटी में रहती हैं। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक उसका अपहरण चाकू की नोंक पर कार सवार चार युवकों ने किया है। अभिनेत्री के ससुर का कहना है कि उनका कुत्ता अमेरिकन ब्रीड का है। उसका अपहरण चाकू की नोंक पर कार सवार चार युवकों ने किया है। इसका विरोध करने पर बदमाश उनके नौकर को चाकू से डराकर कुत्ते को लेकर फरार हो गए। बदमाशों की यह वारदात सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गर्इ है। वहीं, अभिनेत्री के पति ने मामले की शिकायत कोतवाली फेज दो पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
IMAGE CREDIT: patrikaपरिवार के साथ रहते हैं यहां बाॅलीवुड की जानी- मानी अभिनेत्री रिया सेन अपने पति शिवम तिवारी और सास-ससुर के साथ सेक्टर-93बी स्थित आेमेक्स फाॅरेस्ट सोसायटी में रहती हैं। उनके ससुर चिंतन तिवारी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। उनका बेटा शिवम कुछ समय पहले ही अमेरिकन बुली ब्रीड का एक कुत्ता लाया था। इस समय कुत्ते की उम्र तीन साल है। घर में वे सभी लोग कुत्ते को बहुत प्यार करते हैं।
सोसायटी के बाहर से ही किया कुत्ते का अपहरण शिवम तिवारी के पिता ने बताया कि उनका घरेलु नौकर हर दिन शाम को उनके पालतू कुत्ते को घुमाने ले जाता है। बुधवार को भी वह कुत्ते को शाम करीब 7 बजे बाहर घुमाने ले गया था। इस बीच ही सोसायटी के बाहर एक संफेद रंग की कार में सवार चार युवकों ने उसे रोक लिया। युवकों ने पहले तो कुत्ते को सहलाया। इसके साथ ही नौकर को बातचीत में लगाकर कुत्ते को पकड़ लिया। नौकर के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे चाकू दिखाकर डरा दिया। नौकर जब तक कुछ समझ पाता, बदमाश कुत्ते को अपनी कार में डालकर फरार हो गए। बदमाशों की यह वारदात सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैंद हो गर्इ। वहीं शिवम तिवारी ने मामले की शिकायत कोतवाली फेज दो पुलिस को दी है।
तलाश के लिए छपवाए पोस्टर रिया सेन के पति शिवम तिवारी ने अपने अमेरिकन ब्रीड के कुत्ते को तलाशने के लिए पुलिस में शिकायत करने के साथ ही पोस्टर छपवाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कुत्ते को तलाश कर लाने या उसके विषय में कोर्इ भी पुख्ता जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।