दरअसल, मामला थाना फेज-टू स्थित गेझा गांव का है। जहां 19 जनवरी की सुबह 4:50 पीसीआर नंबर-52 एक डेयरी पर आकर रुकती है। इसमें सवार एक पुलिसकर्मी डेयरी के पास ही खड़ा हो जाता है और चारों तरफ देखने लगता है। वहीं दूसरा पुलिसकर्मी दूध की थैली उठाकर ले जाता है। वहीं ये पूरी घटना पास की ही दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगने लगे। जिसका संज्ञान लेकर अधिकारियों ने जांच गेझा गांव की पुलिस चौकी इंचार्ज को सौंपी गई। जिनकी रिपोर्ट पर मंगलवार को सीपी आलोक कुमार ने वीडियो में दिख रहे दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इस बाबत नोएडा पुलिस द्वारा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है।