भाजपा नेता का बड़ा बयान- इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगा इस्तीफा- देखें वीडियाे
गले में प्याज की माला पहनकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे यह लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता है। इनका कहना है कि पहले तो प्याज काटते समय आंख से आंसू निकलते थे, लेकिन अब स्थिति यह हो गई है की प्याज की कीमतों को सुनकर लोगों के आंसू निकल रहे हैं। नोएडा के खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 120 रुपए किलो के करीब पहुंच गई है। जिसका असर सीधे-सीधे आम लोगों के जीवन पर पड़ रहा है। प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की सब्जी का बजट बिगाड़ दिया है। उनका कहना है कि केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने यह स्वीकार किया है कि 32000 टन प्याज का बफर स्टॉक सडऩे के कारण प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर ऐसा है तो प्याज को लेकर एक बड़ा घोटाला हुआ है। इसकी जांच सीबीआई से की जानी चाहिए।
शोरूम में रखने की चीज बनी प्याज
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले लोग रोटी और प्याज खाकर गुजारा कर लेते थे, लेकिन अब प्याज शोरूम में रखने की चीज बन चुकी है। उनका यह भी मानना है कि प्याज की किल्लत चंद कुछ बिचौलियों को फायदा देने के लिए पैदा की गई है। सरकार इस पर तुरंत कार्रवाई करें। इन कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री के बयान और अन्य सांसदों के दिये गए बयान पर भी रोष व्यक्त किया।