आज हम आधार कार्ड को लेकर हुए जरूरी बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़े और न ही कतारों में अपना समय बर्बाद करना पड़े। आधार से संबंधित जो भी आपकी जानकारियां हैं, वह अगर आप उनमें किसी तरह का बदलाव करना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें।
आपको बता दें कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई ही वह कंपनी है, जो देश के नागरिकों को आधार जारी करती है। अब इस कंपनी ने आधार अपडेट करने के नियमों में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं और इसे जानना सभी के लिए बेहद जरूरी है। विभागों में लंबी कतारों से मुक्ति के लिए ही यूआईडीएआई ने विभिन्न शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरू किया है। यहां आधार कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओं का निवारण होगा और इसके लिए आप मनचाहा समय और स्थान भी तय कर सकते हैं। यही नहीं अगर आपने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो इन सेवा केंद्रों पर आप नया आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं। इन सेवा केंद्र पर आधार से जुड़ी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पहले से समय (अपाइंटमेंट) लेना होगा। यहां नया आधार कार्ड बनवाने, पुराना अगर बना है तो उस पर नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल, जेंडर या फिर बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट कराने के लिए समय लेकर जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा।
प्वाइंटर में समझिए कैसे लें ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट आधार को लेकर चाहे जैसी भी जरूरत हो, सेवा केंद्रों पर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने का तरीका बिल्कुल आसान है। इसके लिए आप कंपनी की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएं। अब इसमें My Aadhaar पर click करें। इसके बाद Book An Appointment ऑप्शन पर जाएं। यहां सिटी की लोकेशन के बारे में पूछा जाएगा। आप जरूरत मुताबिक सिटी चुनिए और फिर Proceed To Book An Appointment पर click करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा। इसमें न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अप्वाइंटमेंट का ऑप्शन आएगा। अपनी जरूरत के मुताबिक आप संबंधित बटन पर click करें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैप्चा कोड और ओटीपी सबमिट करना होगा। जिसके बाद आपका अप्वाइंटमेंट फिक्स हो जाएगा। ओटीपी सबमिट करने के बाद फॉर्म खुलेगा। इसमें आप अप्वाइंटमेंट से जुड़ी जानकारी भरिए। इसके बाद बुकिंग अप्वाइंटमेंट के लिए समय चुनिए और सबमिट बटन click किजिए। यह ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है।