scriptजानलेवा साबित हो रही कोरोना की दूसरी लहर, डेढ़ महीने के अंदर ही कोविड से 91 लोगों की मौत | 91 people died in about 45 days due to covid 19 in noida | Patrika News
नोएडा

जानलेवा साबित हो रही कोरोना की दूसरी लहर, डेढ़ महीने के अंदर ही कोविड से 91 लोगों की मौत

971 में कोरोना के मरीज मिले हैं। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37,616 पर पहुँच गया। 191 कोरोना संक्रमित अब तक जान गवां चुके हैं। 361 लोग ठीक होकर अपने घरो में लौटे हैं। अभी तक 30537 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए हैं। 6898 लोग का इलाज विभिन्न कोविड़ अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा है।

नोएडाApr 28, 2021 / 10:54 am

Rahul Chauhan

coronavirus.jpg

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ की पॉजिटिविटी दर 19 प्रतिशत पहुंची, पिछले 6 दिनों से इसमें लगातार गिरावट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में आई कोरोना (coronavirus) की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। बीते 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं 971 में कोरोना के मरीज मिले हैं और 361 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37,616 हो गया है। इनमें से 30,537 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि जिले में 6898 मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा है।
यह भी पढ़ें

ऑक्सीजन की शिकायत पर सीएम योगी ने दिखाई सख्ती, कहा लापरवाही पर डीएम और सीएमओ की होगी जवाबदेही

जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ मनोज कुशवाहा ने बताया कि जिले में 12 मरीजों की मौत हुई है। जिनमें से चार संक्रमित मरीजों की मौत सेक्टर-39 स्थित कोविड-19 अस्पताल में, चार लोग की मौत ग्रेटर नोएडा के जिम्स, दो की मेट्रो और एक की सूर्या अस्पताल में हुई है। जिले में 24 घंटे में 971 नई मरीज मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37616 हो गया है। इनमें से 30537 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि जिले में 6898 मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड-19 चलो और होम आइसोलेशन में चल रहा है।
यह भी पढ़ें

Covid 19 Vaccine: 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन, ऐसे कराएं बुकिंग

गौरतलब है कि जिले के लिए कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। जहां जिले में मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं मौतों का सिलसिला भी पिछले लहर के मुकाबले बहुत ज्यादा है। पिछले साल 8 मार्च 2020 में कोरोना का पहला केस रिपोर्ट किया गया था और इसे करोना की पहली लहर माना गया था। इस लहर के दौरान साल भर में जिले में 90 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन मार्च 2021 के बाद आई कोरोना दूसरी लहर कहर बन गई। जिले में डेढ़ महीने के अंदर ही कोरोना वायरस 91 लोगों की जान ले चुका है। मंगलवार को कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 191 हो गया है।

Hindi News / Noida / जानलेवा साबित हो रही कोरोना की दूसरी लहर, डेढ़ महीने के अंदर ही कोविड से 91 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो