यह भी पढ़ें-
Shamli: दो साल बाद कब्र से निकाला गया मानव कंकाल, खोलेगा मौत का राज डिस्टिक सर्विलांस अधिकारी डाॅ. सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 कि आई टेस्ट रिपोर्ट में 89 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। निजी लैब से 24 और सरकारी लैब से 65 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें 81 मरीज साधारण फ्लू और चार मरीज पुराने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे। चार रोगी स्वास्थ्यकर्मी हैं। कोरोना को अब तक मात देने वाले मरीजों की संख्या 660 पर पहुंच गई है। सक्रिय रोगियों की संख्या 584 है। सभी रोगियों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
सुनील दोहरे ने बताया की सुखदेव विहार दिल्ली निवासी कोरोना पीड़ित 77 साल के बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। नोएडा के निजी अस्पताल में बुजुर्ग का इलाज चल रहा था। वहीं, दिल्ली के विकासपुरी निवासी 24 साल का युवती की भी मौत हो गई है। कोरोना पीड़ित युवती का इलाज ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में चल रहा था। इसके अलावा पिछले दिनों कोरोना संदिग्ध की मौत हुई थी। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। इसी के साथ जिले में कोरोना से मरने वाले लोगो की संख्या 18 हो गई है।
उन्होंने बताया कि अब तक 660 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जबकि 584 मरीज़ों का यहां विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। दोहरे ने बताया कि उपचार के लिए भर्ती मरीजों में कोई भी वेंटीलेटर या ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट जोन की संख्या 195 से बढ़कर 236 हो गई है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इन क्षेत्रों को सील कर वहां सेनिटाइजेशन आदि का कार्य हो रहा है।