scriptWEST UP के 12 जिलों में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 79 मरीज | 79 new corona patients come to the West in 24 hours | Patrika News
नोएडा

WEST UP के 12 जिलों में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 79 मरीज

Highlights
. गौतमबुद्ध नगर में 16 और सहारनपुर में सबसे ज्यादा 24 मरीज आए हैं सामने . स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में जुटा . अस्पताल के डायलिसिस विभाग से जुड़ेे हैं केस
 

नोएडाApr 14, 2020 / 09:58 am

virendra sharma

corona3.png
नोएडा। जनपद में पिछले 24 घंटे में 16 कोरोना पॉज़िटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें 9 लोग सेक्टर-5 और सेक्टर-8 की झुग्गियों में रहने वाले है। इस जानकारी के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। सेक्टर-8 की झुग्गियों में प्रशासन अलर्ट हो गया है। पिछले 24 घंटे में 79 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में कोरोना की जांच शुरू, 24 घंटे में आएगी रिपोर्ट

जिला प्रशासन के 13 अप्रैल को संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए नमूने भेजे थे। रिपोर्ट चौकानें वाली हैं। सोमवार को संदिग्ध मरीजों के 244 नमूने का रिज़ल्ट आया है। 244 में से 228 लोग निगेटिव पाए गए हैं। जबकि 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जनपद में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 80 हो गई है। जिनमे से 13 मरीज ठीक हो गए है, जबकि 9 मरीजों को कल छुट्टी मिल जाएगी। जिसके बाद जिले में 58 कोरोना पॉज़िटिव के सक्रिय पेसेंट रह जाएगे।
सेक्टर—5 और की 8 की झुग्गियों में पॉजिटिव पाए गए लोग सीजफायर कंपनी के कर्मचारियों के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव हुए है। तीन पॉज़िटिव केस ग्रेटर नोएडा से है जिनमे से 2 केस कुलेसरा गांव के है। ये जमाती के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। एक केस डी ब्लॉक ईटा-1 से है। फोर्टिस अस्पताल की डायलिसिस यूनिट से तीन केस जुड़े हुए हैं। एक केस हेल्थ प्रोफेशन का है।
वेस्ट यूपी के इन जिलों में 24 घंटे में मरीज आए सामने

गौतमबुद्ध नगर—16
गाजियाबाद—0
बुलंदशहर—0
मेरठ————3
बागपत——7
मुरादाबाद—17
सहारनपुर—24
मुज्जफरनगर—1
हापुड़—————0
रामपुर————6
अमरोहा——2
बिजनौर——3

यह भी पढ़ें

मेरठ के पहले कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए 36 लोगों की रिपोर्ट आयी निगेटिव, इन्हें दी गई अस्पताल से छुट्टी

Hindi News / Noida / WEST UP के 12 जिलों में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 79 मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो