राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में कोरोना की जांच शुरू, 24 घंटे में आएगी रिपोर्ट
जिला प्रशासन के 13 अप्रैल को संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए नमूने भेजे थे। रिपोर्ट चौकानें वाली हैं। सोमवार को संदिग्ध मरीजों के 244 नमूने का रिज़ल्ट आया है। 244 में से 228 लोग निगेटिव पाए गए हैं। जबकि 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जनपद में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 80 हो गई है। जिनमे से 13 मरीज ठीक हो गए है, जबकि 9 मरीजों को कल छुट्टी मिल जाएगी। जिसके बाद जिले में 58 कोरोना पॉज़िटिव के सक्रिय पेसेंट रह जाएगे।गाजियाबाद—0
बुलंदशहर—0
मेरठ————3
बागपत——7
मुरादाबाद—17
सहारनपुर—24
मुज्जफरनगर—1
हापुड़—————0
रामपुर————6
अमरोहा——2
बिजनौर——3