scriptनाेएडा में कोरोना के 129 नए मामले सामने आए, अब तक 43 की माैत | 129 new cases of corona reported in Noida, 43 deaths so far | Patrika News
नोएडा

नाेएडा में कोरोना के 129 नए मामले सामने आए, अब तक 43 की माैत

129 कोरोना के नए पॉज़िटिव मरीज मिले, कुल संक्रमित की संख्या 5349 पहुंची
74 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे, 4439 रोगी स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए
846 लोग का इलाज नोएडा के विभिन्न कोविड़ अस्पतालों में चल रहा है

नोएडाAug 01, 2020 / 07:53 pm

shivmani tyagi

Corona patients increased again, got 362 positives this morning

Corona patients increased again, got 362 positives this morning

नोएडा ( latest noida news in hindi ) गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से संक्रमित होने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को बीते 24 घंटे में 129 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5349 हो गई है। हालांकि 74 लोगों ने कोरोना को परास्त प्रशासन को सुकून दिया। कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से जिले में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

105 साल की महिला ने कोरोना को दी मात, सात दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद स्वस्थ होकर लौटी

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 129 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 5349 पहुंच गया है। जिले में महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या 43 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के लिए शनिवार का दिन कुछ राहत भरा इसलिए रहा की बीते 24 घंटे में 74 लोगों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली।
यह भी पढ़ें

OMG: बिजनाैर में चल रहा था फर्जी हॉस्पिटल

कोरोना को हराने के बाद वे अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घरों को चले गए। इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 4439 हो गई है। जबकि 846 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।

Hindi News / Noida / नाेएडा में कोरोना के 129 नए मामले सामने आए, अब तक 43 की माैत

ट्रेंडिंग वीडियो