scriptSpecial- इनसे मिलिए, ये हैं यूपी के सबसे अमीर विधायक  | mla nawab kazim ali is the richest mla of up assembly | Patrika News
नोएडा

Special- इनसे मिलिए, ये हैं यूपी के सबसे अमीर विधायक 

पिछले चार बार से लगातार बन रहे हैं विधायक, अब बसपा से लड़ेंगे चुनाव, वर्ष 2012 के चुनाव के अनुसार 57 करोड़ रुपये अधिक दिखाई थी संपत्ति 

नोएडाDec 15, 2016 / 10:32 am

sharad asthana

nawab kazim ali

nawab kazim ali

नोएडा। यूपी में चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर से रामपुर और स्वार टांडा सुर्खियों में आ गया है। रामपुर जिला राजनीतिक दृष्टिकोण से देखें तो दो ही लोग यहां सबसे ज्यादा फेमस हैं। पहला आजम खां और दूसरे स्वार टांडा के विधायक की वजह से। आजम खां के बारे में ऐसा कोई नहीं जो ना जानता हो, लेकिन आज हम आपकी मुलाकात कराने जा रहे हैं स्वार टांडा के विधायक से। नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले इस विधायक की अपनी अलग पहचान हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि मौजूदा प्रदेश के 403 विधायकों में सबसे ज्यादा संपत्ति रखने वाले विधायक हैं। आइ, आपसे इस विधायक का परिचय कराते हैं। 

इस नवाब जैसा कोई नहीं 

स्वार टांडा विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कुछ नहीं, जिसके बारे में ऐसा कहा और सुना जाए। हां, कहने और सुनने की बात सिर्फ एक ही है, वो हैंं स्वार के विधायक नवाब काजिम अली खान। करीब 56 वर्ष के मो. काजिम अली खान का असली नाम नवाब सयैद मो. शरीफ अली खान बहादुर है। इन्हें रामपुर का नवाब भी कहा जाता है। नवाब काजिम अली ने चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से बैचर की डिग्री हासिल की। उसके कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन मार्केटिंग से डिग्री ली। 

लगातार चार बार से हैं विधायक 

नवाब खानदान का देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से पुराना नाता रहा है। उन्होंने अपना पॉलिटिकल करियर कांग्रेस से की थी। वो पिछले चार बार से लगातार विधायक इसी पार्टी से हैं। जानकारों की मानें तो काजिम अली या यूं कहें कि वो चुनाव कांग्रेस की वजह से नहीं बल्कि अपने रुतबे और क्षेत्र में लोकप्रियता से ही वो चुनाव जीते हैं। बीते राज्यसभा के चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने के लिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। उसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। उम्मीद की जा रही है इस बार वो बसपा के टिकट से चुनाव लड़ेंगे। 

पा चुके हैं ऑर्डर ऑफ द ग्रिफिन का सम्मान 

उनकी जनता के बीच लोकप्रियता यूं ही नहीं हैं। नवाब साहब को जनता के लिए परोपकार और उत्कृष्ट सेवा के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुका है। इस सम्मान का नाम ऑर्डर ऑफ द ग्रिफिन है। यूूपी में शायद ही ये सम्मान किसी को दिया गया हो। जानकारों की मानें तो उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं पूरे रामपुर में अपनी लोकप्रियता फैलाई है। आजम खां का गढ़ होने के बाद भी उनकी लोकप्रियता का ग्राफ इतना बड़ा होना काफी बड़ी बात है। 

यूपी के सबसे अमीर विधायक 

ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि यूपी के सबसे अमीर विधायक कौन हैं? इसका खुलासा भी हो चुका है। वर्ष 2012 के चुनावों के आंकड़ों की बात करें तो 56.89 करोड़ बताई थी। आने वाले चुनावों की बात करें तो इस बार भी उनका ही टॉप पर दिखाई देने की उम्मीद है। इनके बाद जिनका नंबर आता है वो हैं बसपा के शाह आलम और विधायक से सांसद बने भाजपा के डॉ. महेश शर्मा का।

Hindi News / Noida / Special- इनसे मिलिए, ये हैं यूपी के सबसे अमीर विधायक 

ट्रेंडिंग वीडियो