लुधियाना। ये सच है या अफवाह इसका पता तो डीटेल्ड इंवेस्टीगेशन के बाद ही चलेगा लेकिन भारत की एक प्रभावशाली महिला ने खुद को इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की बायोलॉजिकल बेटी घोषित किया है। प्रिया सिंह पॉल नाम की यह महिला भारत सरकार में डायरेक्टर जनरल रह चुकी हैं और कई प्राइवेट चैनलों पर बतौर एंकर, राइटर और डायरेक्टर काम भी कर चुकी हैं। अब तक सिर्फ मेनका गांधी को संजय गांधी की पत्नी और वरुण गांधी को उनकी संतान होने का गौरव हासिल था।
प्रिया सिंह पॉल नाम की इस महिला ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘बहुत से लोगों ने मुझसे पूछी है ये बात। पर मुझे इसे बताने में कोई शर्म या डर महसूस नहीं होता। यह सच है कि वो (संजय गांधी) मेरे जैविक पिता थे और जब मेरा जन्म हुआ तो मेरा नाम प्रियदर्शिनी रखा गया था। मूसा और कृष्णा भी कहीं और जन्मे थे और किसी और के द्वारा पाले गये थे। जब महाभारत में कर्ण के सच का खुलासा हो गया था तो वो अपमानित तो नहीं हुआ था। जीसस भी अपनी मां की शादी की डेट से पहले ही आ चुके थे।’
प्रिया कहती हैं कि हां मैं एक हिन्दू पारसी थी, जिसे एक सिख परिवार ने अपनाया। मेरी मां एक यहूदी महिला थीं। और हां मुझे ये बात मेरी मां शीला सिंह पॉल ने बतायी और साथ ही मुझे मेरे पिता के बारे में डिस्क्रिप्शन भी दिया। मेरी आंटी विमला गुजराल ने मुझे ये सच बताया, जिसको दबाये मैं सालों से जी रही हूं। इस सच से मेरे बायोलॉजिकल पिता और माता तथा उनके परिवार वालों को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।’
जब हमने प्रिया सिंह पॉल की पोस्ट पर लोगों के कॉमेंट्स देखे तो पाया कि कुछ लोगों ने प्रिया सिंह पॉल की मां प्रोफेसर शीला सिंह पॉल की उम्र और संजय गांधी की उम्र को लेकर सवाल उठाए थे। क्योंकि प्रो. शीला का जन्म 12 सितम्बर 1916 को हुआ था और संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर 1946 को हुआ था। दोनों की उम्र में 30 साल का अंतर था। कॉमेंट में किए गए इस सवाल का जवाब देते हुए प्रिया सिंह पॉल कहती हैं कि प्रोफेसर शीला और सिंह पॉल परिवार ने उन्हें गोद लिया था, जो उनके दादा-दादी के मित्र थे।
प्रिया के इस कॉमेंट से पता चलता है कि प्रिया की बायोलॉजिकल मां प्रो. शीला नहीं थीं। उनकी पोस्ट पर आए एक कॉमेंट में जब प्रिया से उनकी बायोलॉजिकल मां के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें नहीं बताया गया है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये या तो प्रिया जानती हैं और या खुद संजय गांधी। संजय गांधी तो इस दुनिया में नहीं रहे, इसलिए शायद इस बात की सच्चाई का पता लग पाना थोड़ा मुश्किल होगा। देखते हैं कि प्रिया के इस दावे में कितनी सच्चाई है और संजय के परिवार वाले इस पोस्ट पर क्या एक्शन लेते हैं?
Hindi News / Ludhiana / इस महिला ने किया संजय गांधी की बेटी होने का दावा, कहा- सालों से इस बात को दबाए जी रही थी