scriptVideo: उल्लास में नृत्य का धमाल, जमकर थिरके विद्यार्थी | In celebration of dance rock, fiercely Thirke student | Patrika News
जयपुर

Video: उल्लास में नृत्य का धमाल, जमकर थिरके विद्यार्थी

राजकीय कला महाविद्यालय में चल रहे कार्यक्रम उल्लास के अंतिम दिन शनिवार को नृत्य की धमाल रही। विद्यार्थियों ने एकल, युगल और समूह नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जिस पर विद्यार्थी भी थिरक उठे।

जयपुरDec 13, 2015 / 12:12 pm

राजकीय कला महाविद्यालय में चल रहे कार्यक्रम उल्लास के अंतिम दिन शनिवार को नृत्य की धमाल रही। विद्यार्थियों ने एकल, युगल और समूह नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जिस पर विद्यार्थी भी थिरक उठे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. शशिकांत शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ की।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. हेमा देवरानी ने बताया कि एकल नृत्य में हेमंत मीणा प्रथम और सुरभि दूसरे स्थान पर रही जबकि तीसरे स्थान पर पारूल वेदी और प्रियंका को संयुक्त रूप से मिला।

 In celebration of dance rock

युगल नृत्य प्रतियोगिता में हेमंत मीणा एवं आदित्य शर्मा समूह प्रथम, शिवानी एवं शाहरुख समूह दूसरे तथा पिंकी मीणा तथा शंकर सिंह समूह ने तीसरा स्थान पाया।



समूह नृत्य प्रतियोगिता में पारूल, आंचल और शिवानी समूह ने प्रथम, उमा, अंजू व मंजू समूह ने दूसरा तथा हेमंत और आदित्य समूह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नृत्य की प्रस्तुति देखने वाले विद्यार्थियों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।



कार्यक्रम का संचालन सुमन सिंह, आशीष शुक्ला और वेद प्रकाश यादव ने किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम उल्लास सम्पन्न हो गया।

Hindi News / Jaipur / Video: उल्लास में नृत्य का धमाल, जमकर थिरके विद्यार्थी

ट्रेंडिंग वीडियो