scriptएक मीटर खुले बरगी डैम के गेट | Bargi Dam gate open one meter | Patrika News
जबलपुर

एक मीटर खुले बरगी डैम के गेट

कुल नौ गेट से छोड़ा जा रहा पानी, भराव क्षेत्र में बारिश

जबलपुरAug 11, 2016 / 07:47 pm

awkash garg

bargi dam

bargi dam

जबलपुर. लगातार बारिश से बरगी डैम के जलस्तर में इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए डैम प्रबंधन ने चार गेट खोल दिए हैं। अब 21 में से कुल 9 गेट से पानी की निकासी की जा रही है। यही नहीं इन गेट की ऊंचाई को आधा मीटर से बढ़ाकर एक-एक मीटर कर दिया गया है। बरगी डैम के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि डैम के पांच गेट पहले से खोल गए थे। उनकी ऊंचाई आधा मीटर रही। लेकिन जल भराव क्षेत्र में वर्षा का जल तेजी से आने के कारण चार अतिरिक्त गेट खोले गए हैं। गुरुवार शाम 4 बजे इन्हें एक-एक मीटर खोला गया।

उन्होंने बताया कि अभी बांध में 1800 क्यूमेक वर्षा जल प्रवेश कर रहा है। वहीं जलविद्युत उत्पादन केंद्र एवं सभी 9 गेट से कुल 1545 क्यूमेंक पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर डैम पर सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी तरह निचले इलाकों में अतिरिक्त गेट खोलने की सूचना भी प्रसारित कराई गई है। चार गेट खुलने से नर्मदा तटों पर जल स्तर में फिर इजाफा हो गया है।

Hindi News / Jabalpur / एक मीटर खुले बरगी डैम के गेट

ट्रेंडिंग वीडियो