scriptNavratri Special: 51 शक्ति पीठ में से एक है रतनपुर का मां महामाया मंदिर | Ratanpur Mahamaya Temple is one of the 51 Shaktipith | Patrika News
बिलासपुर

Navratri Special: 51 शक्ति पीठ में से एक है रतनपुर का मां महामाया मंदिर

कहते हैं जो भी इस मंदिर की चौखट पर आया वो खाली नहीं गया। जितनी अनोखी इस मंदिर की मान्यता है

बिलासपुरApr 10, 2016 / 12:40 pm

Patrika Desk

ratanpur mahamaya mandir

ratanpur mahamaya mandir

काजल किरण कश्यप. बिलासपुर.कहते हैं जो भी इस मंदिर की चौखट पर आया वो खाली नहीं गया। जितनी अनोखी इस मंदिर की मान्यता है। उतनी अनोखी इस मंदिर की कहानी है। यहां बैठी मां महामाया देवी के आशीर्वाद से हर संकट दूर हो जाता है। कुंवारी लड़कियों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। लोगों के सभी कष्ट दूर हो जाते है। देवी मां के इस मंदिर को 51 शक्ति पीठ में एक माना जाता है।

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से 25 किलोमीटर पर स्थित आदिशक्ति मां महामाया देवी की पवित्र पौराणिक नगरी रतनपुर का इतिहास प्राचीन एवं गौरवशाली है। त्रिपुरी के कलचुरियों की एक शाखा ने रतनपुर को अपनी राजधानी बनाकर दीर्घकाल तक छत्तीसगढ़ में शासन किया। राजा रत्नदेव प्रथम ने मणिपुर नामक गांव को रतनपुर नाम देकर अपनी राजधानी बनाया। श्री आदिशक्ति मां महामाया देवी मंदिर का निर्माण राजा रत्नदेव प्रथम द्वारा 11वी शताब्दी में कराया गया था।

Hindi News / Bilaspur / Navratri Special: 51 शक्ति पीठ में से एक है रतनपुर का मां महामाया मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो