भोपाल। घर की शांति को किसी की नजर लग गई है या फिर परिवार में बच्चों की शादी में रुकावट आ रही है? यदि समस्याएं आपके समाधानों से बाहर नजर आ रही हैं तो वास्तु की मदद लेना श्रेयकर होगा। वास्तु के अनुसार घर में पौधरोपण करने से न केवल पर्यावरण बल्कि घर का वातावरण भी शुद्ध होता है। मानसिक और शारीरिक कमजोरी दूर होती है, सकारात्मक विचार आते हैं और रुके हुए काम बनने लगते हैं। वास्तु शास्त्री मनीष महाजन आज बता रहे हैं कि किस पौधे को लगाने से कौन सी समस्या तत्काल हल हो जाएगी? कौन-कौन से पौधे सुखदायी होते हैं…
शादी में सहायत केले का पौधा
शादी में आ रही है रुकावट या घर की सुख-शांति में आने वाली बाधाओं को रोकने के लिए घर के पिछले हिस्से में केले का पौधा लगाना चाहिए। केले में भगवान विष्णु का वास होता है और वे हमारी सभी समस्याओं को हर लेते हैं। रोजाना केले के पौधे की पूजा करने से जल्दी ही इच्छापूर्ति होती है।
हरसिंगार बढ़ाएगा धन
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर में हरसिंगार का पौधा लगाना चाहिए। इसकी सुगंध घर के वातावरण को शुद्ध करती है और मानसिक आराम देती है। इस पौधे का संबंध चन्द्र ग्रह से है इसलिए पौधे को घर के बीचों-बीच या पिछले हिस्से में लगाकर देखभाल करनी चाहिए।
नकारात्मक ऊर्जा खत्म करती तुलसी
तुलसी का पौधा सबसे पूज्यनीय है। कहा जाता है यह घर की शोभा बढ़ाने के साथ नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है। जिनका शुक्र ग्रह कमजोर है उन्हें रोज शाम को तुलसी के आगे दीप प्रज्वलित करना चाहिए।
सेहत बनाता अनार
वैसे तो अनार कई बीमारियों के इलाज में कारगर है लेकिन वास्तु की दृष्टि से इसे अच्छे स्वास्थ्य की कामना से भी घर में लगाया जा सकता है। राहु-केतु के नकारात्मक प्रभाव, तंत्र-मंत्र आदि के प्रभाव को कम करने के लिए अनार का पौधा घर में लगाना चाहिए। अनार के फूल को शहद में डुबो कर प्रत्येक सोमवार भगवान शिव को समर्पित करने से भारी से भारी कष्ट भी दूर होते हैं।
शमी मनाएंगा शनि भगवान को
शनि भगवान के क्रोध से बचने के लिए शमी का पौधा घर में लगाना चाहिए। चूंकि पेड़ का संबंध शनि देव से है इसलिए शमी के पौधे को घर में लगाकर रोजाना पूजा करना चाहिए। वास्तु विज्ञान के अनुसार शमी के पौधे को घर के मुख्य द्वार के बायीं ओर लगाकर नियमित रूप से सरसों के तेल का का दीपक जलाना चाहिए।
यश दिलाता गुडहल
गुड़हल के फूल जितने खूबसूरत हैं उससे कहीं ज्यादा चमत्कारी गुडहल का पेड़ है। यह सूर्य और मंगल ग्रह से जुड़ा हुआ है। मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी को गुड़हल का फूल अर्पित करना चाहिए। रोजाना पूजा करने से परिवार के सदस्यों के यश में वृद्धि होती है।
Hindi News / Bhopal / VASTU: घर में ये PLANT लगाएं तो जल्द हो जाएगी शादी