जालपा हत्याकांड : मंगेतर की कॉल डिटेल व सोशल साइट का सहारा
खैराबाद रोड पर इंडौर स्टेडियम के पास गुजरात के बडौदरा निवासी युवती जालपा
(23) की हत्या के कारणों का पता लगाने में रामगंजमंडी पुलिस जुटी हुई है।
मंगेतर से मिलने आई जालपा की छह नवम्बर को यहां उसके ही मंगेतर ने हत्या कर
दी थी।
खैराबाद रोड पर इंडौर स्टेडियम के पास गुजरात के बडौदरा निवासी युवती जालपा (23) की हत्या के कारणों का पता लगाने में रामगंजमंडी पुलिस जुटी हुई है। मंगेतर से मिलने आई जालपा की छह नवम्बर को यहां उसके ही मंगेतर ने हत्या कर दी थी।
इस जघन्य हत्याकांड के पीछे क्या कारण रहे इनका पता लगाने के लिए पुलिस जालपा व उसके मंगेतर रामगंजमंडी निवासी गौरव शाह की सोशल साइट व मोबाइल काल डिटेल को माध्यम बनाकर कार्य करेगी।
गौरतलब है कि बड़ौदा निवासी जालपा की सगाई 18 अक्टूबर को गौरव के साथ बड़ौदा में हुई थी। 6 नवम्बर को गौरव के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए वह 5 नवम्बर की शाम रामगंजमंडी आई थी। इसी दिन रात को खैराबाद मंदिर में दर्शन करने की बात कहकर गौरव जालपा को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गया था।
बाईपास रोड पर इंडौर स्टेडियम के पास उसने पहले चाकू से जालपा की पीठ पर हमला किया। नीचे गिरने पर उस पर वजनी पत्थर मुंह पर पटक कर उसका चेहरा बिगाडऩे का प्रयास किया। आरोपी गौरव ने जालपा के शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाई इससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई थी।
पुलिस वृत्त निरीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि पूछताछ में गौरव ने जालपा को पसंद नहीं करने की बात कहते हुए उसकी हत्या की बात कही थी। पुलिस अब यह पता करने का प्रयास कर रही है कि दोनों के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे बात हत्या तक पहुंची।
पुलिस मृतका जालपा व गौरव की सोशल नेटवर्किग साइट के अलावा दोनों की मोबाइल काल डिटेल को माध्यम बनाकर तथ्य जुटा रही है। आरोपी ग्यारह नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर है।
Hindi News / Jaipur / जालपा हत्याकांड : मंगेतर की कॉल डिटेल व सोशल साइट का सहारा