scriptखुलासाः हो गया शूट, कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा | revealed - why katappa killed bahubali | Patrika News
भोपाल

खुलासाः हो गया शूट, कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा

इस सवाल का जवाब मिल गया है कि आखिर कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। लंबे समय से पूछे जाने वाले इस सवाल के जवाब के लिए बस थोड़ा इंतजार करना होगा।

भोपालAug 28, 2016 / 01:27 pm

Manish Gite

revealed - why katappa killed bahubali

revealed – why katappa killed bahubali


रतलाम। इस सवाल का जवाब मिल गया है कि आखिर कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। लंबे समय से पूछे जाने वाले इस सवाल के जवाब के लिए बस थोड़ा इंतजार करना होगा। फिल्म बाहुबली: द कंक्लूजन की तेजी से चल रही शूटिंग में इस सीन को फिल्मा लिया गया है। 23 अक्टूबर को फिल्म के हिरो प्रभाष का जन्मदिन है व बाहुबली पार्ट-2 का पोस्टर इसी दिन जारी किया जाएगा। इस फिल्म को हिंदी भाषा में लाने का श्रेय मध्यप्रदेश के रतलाम की अल्पना उपाध्याय को जाता है। वे इस फिल्म में बतौर डबिंग कॉआर्डिनेटर काम कर रही हैं।

अल्पना ने पत्रिका के साथ विशेष बातचीत में बताया कि यह सभी को पता है कि बाहुबली: द बिगनिंग एक बहुत बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म को कई परिवारों ने साथ बैठकर देखा था। इसके फैंस इस सीरिज की अगले पार्ट का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म बाहुबली ने अपने पीछे एक सवाल छोड दिया था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। अब इस सवाल का जवाब जल्दी मिलने वाला है।

कुछ को पता है इसका जवाब

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इस सवाल का जवाब कुछ लोगों को पता है। जिनको यह पता है उनमे फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली, हिरो प्रभाष और फिल्म के कहानीकार इनमें प्रमुख है। पार्ट-1 देखने में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन देखने के बाद दर्शक आज भी इस सवाल से जूझ रहे हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इस सवाल का जवाब शनिवार को शूट कर लिया गया है। बाहुबली: द कंक्लूजन फिल्म की टीम ने जानबूझकर इस रहस्य को कुछ ही लोगों की जानकारी तक सीमित रखा है। इसी वजह से फिल्म के इस हिस्से की शूटिंग भी गोपनीय तरीके से फिल्माई गई और यह उत्तर चंद लोगों को तक ही सीमित है कि कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।

पोस्टर 23 अक्टूबर को होगा रिलीज
अल्पना के अनुसार अगली बाहुबली: द कंक्लूजन फिल्म का पोस्टर इस फिल्म के हीरो प्रभाष के जन्मदिन 23 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म बाहुबली द कंक्लूजन 28 अप्रैल 2017 में रिलीज होगी। हिंदी भाषा में यह अब तक की सबसे अधिक इंतजार की जा रही फिल्म मानी जा रही है।


यह है रतलाम की अल्पना उपाध्याय

अल्पना उपाध्याय रतलाम में पली-पढ़ी है। उनकी स्कूली शिक्षा रतलाम के गुजराती समाज विद्यालय से हुई है। स्कूल के बाद उन्होंने शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से बीएससी में ग्रेजुएशन किया। 1982 में मुंबई में एमबीए करने गई और वहीं थियेटर से जुड़ गईं। इसके बाद बालीवुड में यह सिलसिला चल पड़ा। फिलहाल वे बाहुबली में बतौर डबिंग कॉआर्डिनेटर काम कर रही हैं।



Hindi News / Bhopal / खुलासाः हो गया शूट, कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा

ट्रेंडिंग वीडियो