scriptliquor scam: पूर्व मंत्री लखमा उनके पुत्र नहीं पहुंचे ईडी के दफ्तर, अफसर दिनभर करते रहे इंतजार | former minister Lakhma and his son did not reach ED office | Patrika News
newsupdate

liquor scam: पूर्व मंत्री लखमा उनके पुत्र नहीं पहुंचे ईडी के दफ्तर, अफसर दिनभर करते रहे इंतजार

liquor scam: छापेमारी के दौरान जब्त किए गए मोबाइल और इलेक्ट्रनिक डिवाइस को साइबर एक्सपर्ट के जरिए डिकोड कर इनपुट निकाले गए है। इसमें किन लोगों से बातचीत होती थी इसका विवरण और कोर्ड वर्ड में कुछ हिसाब लिखा हुआ है।

रायपुरDec 31, 2024 / 08:33 am

Love Sonkar

liquor scam

liquor scam

liquor scam: ईडी के अधिकारी पूर्व आबकारी मंत्री एवं कांग्रेस विधायक कवासी लखमा उनके पुत्र हरीश, सुकमा पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, सुशील ओझा और ठेकेदार राजभुवन भदौरिया का सोमवार को दिनभर इंतजार करते रहे, लेकिन, कोई उपस्थित नहीं हुआ। जबकि उक्त सभी लोगों को समंस जारी कर पूछताछ कर बयान दर्ज करने के लिए बुलवाया गया था। बताया जाता है कि अब 2 जनवरी को उक्त सभी लोगों को पेश होने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें: Liquor scam: घोटाले का मास्टर माइंड त्रिपाठी, मैं तो अनपढ़ हूं, लखमा और उनके पुत्र हरीश को आज ईडी के दफ्तर में उपस्थिति होने का समंस

वहीं छापेमारी के दौरान जब्त किए गए मोबाइल और इलेक्ट्रनिक डिवाइस को साइबर एक्सपर्ट के जरिए डिकोड कर इनपुट निकाले गए है। इसमें किन लोगों से बातचीत होती थी इसका विवरण और कोर्ड वर्ड में कुछ हिसाब लिखा हुआ है। इसके संबंध में पूछताछ कर बयान दर्ज किया जाएगा। बता दें कि 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की ईडी के साथ ही ईओडब्ल्यू की टीम जांच कर रही है।

घोटाले की हिसाब होगा

ईडी ने शराब घोटाले में दर्ज किए गए अपने पूर्व के ईसीआईआर में कह चुकी है कि कवासी को करीब दो वर्ष तक हर माह, 50- 50 लाख रुपए मिलते थे। हालांकि कवासी ने मीडिया से बातचीत के दौरान इससे इनकार करते हुए एक रुपए भी नहीं मिलने की बात कही थी। साथ ही पूरे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों द्वारा फाइलों में हस्ताक्षर कराने की बात कही थी।

Hindi News / newsupdate / liquor scam: पूर्व मंत्री लखमा उनके पुत्र नहीं पहुंचे ईडी के दफ्तर, अफसर दिनभर करते रहे इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो