scriptअनियंत्रित बस कंटेनर से टकराई, कंडक्टर से बहस हुई तो चालक ने बढ़ाई बस की स्पीड | When there was an argument with the conductor, the driver increased the speed of the bus, the uncontrolled bus collided with a container | Patrika News
समाचार

अनियंत्रित बस कंटेनर से टकराई, कंडक्टर से बहस हुई तो चालक ने बढ़ाई बस की स्पीड

राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 पर रविवार की सुबह महाराजपुर थाना क्षेत्र के सगरा के पास तेज रफ्तार यात्री बस कंटेनर से टकरा गई। हादसे में बस चालक व कंडक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

सागरOct 28, 2024 / 04:25 pm

Rizwan ansari

हादसाग्रस्त बस

हादसाग्रस्त बस

राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराजपुर थाना क्षेत्र की घटना – दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल, दो को गंभीर हालत में सागर रेफर किया

सागर.देवरी. राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 पर रविवार की सुबह महाराजपुर थाना क्षेत्र के सगरा के पास तेज रफ्तार यात्री बस कंटेनर से टकरा गई। हादसे में बस चालक व कंडक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यात्रियों का कहना है कि कंडक्टर से बहस होने के बाद चालक ने अचानक बस की स्पीड बढ़ाई और बस अनियंत्रित होकर आगे जा रहे कंटेनर में जा घुसी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसा देख राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने 2 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सागर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बरकोटी ट्रेवल्स की बस रविवार सुबह यात्रियों को लेकर सागर से नरसिंहपुर के लिए रवाना हुई थी। हादसे के समय बस में लगभग 35 से 40 यात्री सवार थे। महाराजपुर थाने के पास हाइवे पर बस चालक ने क्राॅसिंग के दौरान नियंत्रण खो दिया और बस कंटेनर में जा घुसी। टक्कर लगते ही बस का आगे का कांच टूट गया तो आगे की ओर केबिन में बैठे यात्रियों में लग गए। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिसमें पटना बाबा निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मण कुर्मी व चितौरा बेरखेड़ी गांव निवासी 60 वर्षीय रामनारायण दुबे की हालत गंभीर है।
चालक-कंडक्टर बने हादसे की वजह
बस में सवार महिला यात्री प्रेमलता सिंह ने बताया कि वह बेगमगंज में नौकरी करती हैं। दीपावली की छुट्टियों में घर जा रही थी। सागर से नरसिंहपुर की बस पकड़ी, रास्ते में अचानक किसी बात को लेकर चालक व कंडक्टर की आपस में बहस हो गई। दोनों के बीच बहस बढ़ी तो चालक ने अचानक बस की स्पीड बढ़ा दी और वह आगे जा रहे कंटेनर से टकरा गई। गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई, नहीं तो बस की गति और हादसे को देखकर लग रहा था कि सब यहीं खत्म हो जाता।
दुर्घटना में ये भी हुए घायल
घायलों में शारदा पत्नी संतोष रेजरिया 39 वर्ष, अर्चना पत्नी अरविन्द ठाकुर 20 वर्ष, सुमन पत्नी शिवम् गौंड़ 28 वर्ष, रम्मी पत्नी नेकसींग जोगी 55 वर्ष, स्विटी पुत्री टीकम 8 वर्ष, प्रेमलता पत्नी, टीकम 36 वर्ष, गोपाल पुत्र झिरन अहिरवार 45 वर्ष, नारायण पुत्र अर्जुन साहू 70 वर्ष, अरविंद्र पुत्र प्रकाश ठाकुर 20 वर्ष शामिल हैं।

Hindi News / News Bulletin / अनियंत्रित बस कंटेनर से टकराई, कंडक्टर से बहस हुई तो चालक ने बढ़ाई बस की स्पीड

ट्रेंडिंग वीडियो