– बस में 35 से 40 यात्री सवार थे
जानकारी के अनुसार बरकोटी ट्रेवल्स की बस रविवार सुबह यात्रियों को लेकर सागर से नरसिंहपुर के लिए रवाना हुई थी। हादसे के समय बस में लगभग 35 से 40 यात्री सवार थे। महाराजपुर थाने के पास हाइवे पर बस चालक ने क्रासिंग के दौरान नियंत्रण खो दिया और बस कंटेनर में जा घुसी। टक्कर लगते ही बस का आगे का कांच टूट गया तो आगे की ओर कैबिन में बैठे अधिकांश यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिसमें पटना बाबा निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मन कुर्मी व बिजौरा गांव निवासी 60 वर्षीय रामनारायण दुबे की हालत गंभीर है।
– चालक-कंडक्टर की बसह हादसे की वजह
बस में सवार महिला यात्री प्रेमलता सिंह ने बताया कि वह बेगमगंज में नौकरी करती हैं। दिपावली की छुट्टियों में घर जा रही थी। सागर से नरसिंहपुर की बस पकड़ी, रास्ते में अचानक किसी बात को लेकर चालक व कंडक्टर की आपस में बहस हो गई। दोनों के बीच बहस बड़ी तो चालक ने अचानक बस की स्पीड बड़ा दी और वह आगे जा रहे कंटेनर से टकरा गई। गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई, नहीं तो बस की गति और हादसे को देखकर लग रहा था कि सब यहीं खत्म हो जाता।