समाचार

Weather: सुबह तेज धूप ने छुड़ाया पसीना, दोपहर में झमाझम बारिश

मौसम में उतार-चढ़ाव जारी,

छिंदवाड़ाMay 18, 2024 / 01:01 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों से मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। सुबह तेज धूप के बाद दोपहर में बारिश और फिर हल्की धूप निकल रही है। गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहा। सुबह से तेज धूप ने लोगों को हलकान किया। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया सूर्य की तपिश भी बढ़ती गई। हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज हवाएं चलने लगी। कुछ ही देर में गरज-चमक के बूंदाबादी और फिर तेज बारिश शुरु हो गई। शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगभग 40 मिनट झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। बारिश के बाद मौसम खुल गया और धूप निकल गई। देर शाम मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला और तेज हवाओं के साथ कई क्षेत्रों में बूंदाबादी हुई। मौसम विभाग ने आगामी समय में तेज हवाओं के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि की संभावना जताई है। गुरुवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 37.5 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 22.5 डिसे रिकॉर्ड किया गया। जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 21.1 डिसे रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा विकासखंड में गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 6 मिमी बारिश दर्ज की है।
रेलवे खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ
रेलवे इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा के तत्वावधान में रेलवे खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक मंडल अभियंता छिंदवाड़ा राकेश कुमार सिंहा, मुख्य लोको निरीक्षक जेपी उइके, आरपीएफ इंस्पेक्टर उषा बिसेन एवं सुरेंद्र पाली की उपस्थिति में हुआ। महोत्सव में कर्मचारी, महिलाएं एवं बच्चों के लिए तीन अलग-अलग कैटेगरी में मैच खेले जाएंगे। 25 मई से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भी किया जाएगा जो कर्मचारियों के लिए होगा। कर्मचारियों के परिवार की महिलाओं के द्वारा एक विशेष मैच होगा। सभी कर्मचारी एवं उनके परिजनों में इस खेल महोत्सव को लेकर काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। इंस्टिट्यूट सचिव संतोष करोसिया, रेलवे यूनियन सचिव राज किशोर तिवारी, बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रभारी सत्येंद्र सिंगोतिया, प्रद्युम्न पांडे, क्रिकेट टूर्नामेंट प्रभारी राणा सरकार, दीपक राजपूत, सतीश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / Weather: सुबह तेज धूप ने छुड़ाया पसीना, दोपहर में झमाझम बारिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.