समाचार

समर्थन और तालियों के बीच गूंजे ‘विरोध’ के स्वर…आखिर 5 माह के लिए वर्तमान अध्यक्ष पर मुहर

श्रीकरणपुर अरोड़वंश समाज की बैठक, आगामी 31 दिसंबर तक रहेगी वर्तमान कार्यकारिणी

श्री गंगानगरAug 04, 2024 / 10:34 pm

Ajay bhahdur

श्रीकरणपुर. अरोड़वंश समाज की बैठक में शामिल समाज के लोग। -पत्रिका

श्रीकरणपुर. आगामी दो साल के कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर अरोड़वंश समाज की बैठक रविवार शाम हुई। इसमें वर्तमान अध्यक्ष के नाम पर समर्थन व तालियां बजने के बाद अचानक एतराज होने पर हंगामें की स्थिति बन गई। संरक्षक मंडल के हस्तक्षेप के बाद आखिर 31 दिसंबर तक फिलहाल इसी कार्यकारिणी को ही बनाए रखने पर सहमति बनी।
जानकारी अनुसार नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर अरोड़वंश समाज की बैठक अरोड़वंश भवन परिसर में हुई। इस दौरान समाज के संस्थापक अरूटजी महाराज के जयघोष के साथ बैठक का आगाज किया गया। मंचासीन अरोड़वंश समाज संरक्षक मंडल के जगदीशप्रसाद रस्सेवट, सुभाष बवेजा, अमरनाथ मोंगा, रामलाल छाबड़ा, समाज अध्यक्ष डॉ.हजारीलाल मुटनेजा व शिव दुर्गा संकीर्तन मंडल अध्यक्ष नीलू रस्सेवट ने बैठक की कार्यवाही शुरू की। समाज के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाहवा ने पिछले दो साल में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी व आय-व्यय का लेखाजोखा पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरोड़वंश मंदिर, धर्मशाला व भवन को सोलर सिस्टम से जोडऩा व अरोड़वंश भवन को वातानुकूलित करना समिति के दो ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। इनके लिए योजना बनाकर समिति जल्द से जल्द कार्य पूरा करना चाहती है। अपनी बात समाप्त करने से पहले पाहवा ने नए अध्यक्ष के लिए नाम रखने की बात कही लेकिन वहां मौजूद पूर्व अध्यक्ष मुकेश नारंग ने आगामी कार्यकाल के लिए वर्तमान कार्यकारिणी को ही रखने का प्रस्ताव दिया। उनका कहना था कि इससे ड्रीम प्रोजेक्ट पूरे करने में आसानी रहेगी। इसी दौरान राधेश्याम छाबड़ा ने भी वर्तमान अध्यक्ष डॉ.हजारीलाल मुटनेजा को आगामी दो साल के कार्यकाल के लिए चुनने की बात रखी। इस पर वहां मौजूद अधिकतर लोगों ने तालियां बजाकर अपना समर्थन प्रदर्शित कर दिया। वहीं, मंचासीन अध्यक्ष डॉ.मुटनेजा ने भी इस पर सहमति जता दी।

शोर-शराबे के दौरान आखिर बनी सहमति

बैठक के दौरान वर्तमान अध्यक्ष के नाम पर अभी तालियां बज ही रही थी कि वहां मौजूद समाज के गोरू सुखीजा, शंपी गुम्बर, स्माइल गुम्बर, मोहित सुखीजा, हैप्पी ग्रोवर, मनीष मदान सहित करीब दर्जनभर युवाओं ने इस निर्णय पर एतराज जता दिया। उनका कहना था कि जब उपाध्यक्ष ने नए अध्यक्ष का प्रस्ताव मांगा है तो इस बात को पूरा किया जाए। उन्होंने मौके पर नए अध्यक्ष के लिए विनय तनेजा के नाम का प्रस्ताव रखा लेकिन तब तक वहां काफी शोर-शराबा हो गया। इसी बीच मंचासीन संरक्षक मंडल व वरिष्ठ नागरिकों ने भवन के भीतर जाकर विचार-विमर्श किया और आगामी 31 दिसंबर तक फिलहाल इसी कार्यकारिणी को बनाए रखने का निर्णय किया। इसे लेकर भी एकबारगी शोर हुआ लेकिन वरिष्ठजनों के निर्णय पर आखिर सहमति जता दी गई। बैठक में समाज के करीब ढाई-तीन सौ लोग शामिल हुए।

Hindi News / News Bulletin / समर्थन और तालियों के बीच गूंजे ‘विरोध’ के स्वर…आखिर 5 माह के लिए वर्तमान अध्यक्ष पर मुहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.