scriptपिकअप वाहनों की रफ्तार का कहर, रोज हो रही दुर्घटनाओं में जान गंवा रहे बाइक सवार | The speed of pickup vehicles is wreaking havoc, bike riders are losing their lives in accidents happening every day | Patrika News
समाचार

पिकअप वाहनों की रफ्तार का कहर, रोज हो रही दुर्घटनाओं में जान गंवा रहे बाइक सवार

रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए मुसीबत बने पिकअप वाहनों पर कार्रवाई की। शहर के अग्रसेन चौराहा व अन्य मार्ग से गुजरते पिकअप वाहनों को रोककर थाने लाया गया। परमिट के विपरीत वाहनों को मॉडिफाइड किया गया था। तेज आवाज में बजने वाले साउंड सिस्टम स्पीकर लगे हुए थे। इस तरह के 11 […]

खंडवाNov 25, 2024 / 12:43 pm

Deepak sapkal

havoc of speed of pickup vehicles : रोज हो रही दुर्घटनाओं में जान गंवा रहे बाइक सवार

havoc of speed of pickup vehicles

रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए मुसीबत बने पिकअप वाहनों पर कार्रवाई की। शहर के अग्रसेन चौराहा व अन्य मार्ग से गुजरते पिकअप वाहनों को रोककर थाने लाया गया। परमिट के विपरीत वाहनों को मॉडिफाइड किया गया था। तेज आवाज में बजने वाले साउंड सिस्टम स्पीकर लगे हुए थे। इस तरह के 11 वाहनों को थाने में लाकर खड़ा किया गया। ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र परिहार ने बताया कि तेज रफ्तार के साथ ही अनावश्यक लाउड स्पीकर बजाना, बिना अनुमति अलग से हेडलाइट लगाने पर कार्रवाई की गई है। 11 पिकअप वाहनों के चालान बनाकर 5500 रुपए वसूल किए गए। कुछ वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा किया है। इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

अब तक पांच लोगों की मौत, तीन से अधिक घायल

23 नवंबर को पिकअप वाहन क्रमांक आरजे 29-जीबी-3779 ने दो पहिया वाहन सवार अर्जुन पिता दिलीप निवासी भोडवा को रौंद दिया था। गंभीर रूप से घायल अर्जुन की अस्पताल में मौत हो गई थी। दो दिसंबर को उसकी शादी होने वाली थी। 21 नवंबर को रात में अग्रवाल ओवर सीज के सामने पिकअप वाहन ने बाइक सवार रामेश्वर पिता चंपालाल और अजय पिता राधेश्याम काले को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अजय की मौत हो गई थी। वहीं घायल रामेश्वर की हालत गंभीर बनी हुई है। भीलखेड़ी रोड पर पिकअप ने बाइक सवार धमेंद्र पिता गिरधारी 25 निवासी सराय को टक्कर मार दी। उपचार के दौरान धमेंद्र की मौत हो गई। इसी तरह से सिंगोट में सरकारी अस्पताल के सामने पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 68-जी-0388 की टक्कर से शिवा उर्फ शिवम बारेला और पिंटू बारेला निवासी ग्राम लालमाटी घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Hindi News / News Bulletin / पिकअप वाहनों की रफ्तार का कहर, रोज हो रही दुर्घटनाओं में जान गंवा रहे बाइक सवार

ट्रेंडिंग वीडियो