scriptगुम बालक को 113 किमी दूर से 3.30 घंटे खोज निकाला, मुंह के सामने के आरोपी का पता नहीं | Patrika News
समाचार

गुम बालक को 113 किमी दूर से 3.30 घंटे खोज निकाला, मुंह के सामने के आरोपी का पता नहीं

कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को गुम बालक को दस्तायब करने के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। थाना पुलिस का दावा है कि उन्होंने महज 3.30 घंटे के अंदर गुम बालक को सागर से 113 किलोमीटर दूर मुंगावली से दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है।

सागरOct 28, 2024 / 04:37 pm

Madan Tiwari

ज्वेलर्स के बेटे के गुम होने पर दर्ज किया था अपहरण का केस

सागर. कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को गुम बालक को दस्तायब करने के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। थाना पुलिस का दावा है कि उन्होंने महज 3.30 घंटे के अंदर गुम बालक को सागर से 113 किलोमीटर दूर मुंगावली से दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस कार्रवाई को करने के बाद जमकर वाहवाही लूट रही है, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
पुलिस के अनुसार शनिवार 26 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलर्स की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी को गंभीरता से लेकर निर्देशित किया। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली पुलिस ने एडिश्नल एसपी लोकेश सिन्हा के निर्देशन व सीएसपी सिटी यश बिजौरिया के नेतृत्व में तत्काल टीम बनाकर सभी संभावित स्थानों पर पतासाजी की गई और कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों व आसपास के कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए और सभी टीमों के सहयोग से रिपोर्ट लिखाने के महज 3.30 घंटे के भीतर बालक को अशोकनगर जिले के मुगावली बस स्टैंड से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
– पत्रिका व्यू

– ऐसी त्वरित कार्रवाई यहां क्यों नहीं ?

कोतवाली थाना पुलिस ने गुम हुए एक ज्वेलर्स के बेटे का महज 3.30 घंटे में पता लगा लिया। उनका कहना है कि एसपी, एएसपी, सीएसपी और पूरे थानों की पुलिस बालक की तलाश में जुट गई थी। वैज्ञानिक मदद भी ली और बालक मिल गया। यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि सागर से 113 किलोमीटर दूर बालक का 3.30 घंटे में पता लगाने वाली पुलिस पिछले 10 दिन में 18 अक्टूबर की रात थाने से महज 100 मीटर दूर सड़क किनारे बैठे मानसिक विक्षिप्त युवक को टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता क्यों नहीं लगा पाई ? पुलिस ने यह तत्परता यहां क्यों नहीं दिखाई ? इतना ही नहीं सीसीटीवी और तमाम कैमरे होने के बाद भी पुलिस को थाने से महज 1.3 किलोमीटर दूर वाहन मालिक का पता लगाने में 4 दिन का समय लग गया।

Hindi News / News Bulletin / गुम बालक को 113 किमी दूर से 3.30 घंटे खोज निकाला, मुंह के सामने के आरोपी का पता नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो