scriptसवाईमानसिंह स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम | Patrika News
समाचार

सवाईमानसिंह स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

योग दिवस 21 जून

जयपुरJun 17, 2024 / 01:09 pm

Vikas Jain

जयपुर. उपमुख्यमंत्री एवं आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि भारत ने योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से आज पूरा विश्व भारत की प्राचीन योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की तरफ बढ रहा है। यह भारत के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व गुरू के रूप में स्वीकार करने का संकेत है। उन्होने कहा कि इस बार योग दिवस की थीम ‘‘योग स्वयं एवं समाज के लिए‘‘ रखी गई है। योग के अभ्यास से शान्ति पूर्ण मन से व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलती है।
भारतीय संस्कृति से जुडी योग क्रिया अब विदेशो तक फैल चुकी है। उन्होंने योग को देश सांस्कृतिक एकता की प्रथा की संज्ञा दी। उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य भवन में आगामी 21 जून को दसवें योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योग शरीर को रोगमुक्त रखता है एवं मन को शान्ति प्रदान करता है। उन्होने इसे भारत की प्राचीन और स्वस्थ जीवनशैली का हिस्सा बताया। उल्लेखनीय है कि 21 जून को पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जयपुर में भी इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम सवाईमानसिंह स्टेडियम में प्रातः 6 बजे से आयोजित किया जाएगा।

Hindi News/ News Bulletin / सवाईमानसिंह स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो