समाचार

सीमा अग्रवाल डीजीपी फायर, रूपेश मीणा को अतिरिक्त जिम्मा

विजयेंद्र बिदरी बने अपर पुलिस आयुक्त चेन्नई. राज्य सरकार ने आठ वरिष्ठ पुलिस अफसरों की बदली और तैनाती तय की है। इसके तहत सीमा अग्रवाल को नागरिक रसद आपूर्ति से अग्निशमन व बचाव सेवा का डीजीपी बनाया गया है। जबकि उनके मौजूदा पद की जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप से इसी विभाग के पुलिस महानिरीक्षक रूपेश कुमार […]

less than 1 minute read
Apr 04, 2025
7 IPS Transfer

विजयेंद्र बिदरी बने अपर पुलिस आयुक्त

चेन्नई. राज्य सरकार ने आठ वरिष्ठ पुलिस अफसरों की बदली और तैनाती तय की है। इसके तहत सीमा अग्रवाल को नागरिक रसद आपूर्ति से अग्निशमन व बचाव सेवा का डीजीपी बनाया गया है। जबकि उनके मौजूदा पद की जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप से इसी विभाग के पुलिस महानिरीक्षक रूपेश कुमार मीणा को दी गई है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव धीरज कुमार ने शुक्रवार को तबादला सूची जारी की। तबादलों के तहत वरिष्ठ आइपीएस विजयेंद्र बिदरी चेन्नई पुलिस मुख्यालय में अपर आयुक्त तैनात किया गया है। कपिल कुमार सी. शरतकर एन्फोर्समेंट के आइजी होंगे। इसी पद के जी. कार्तिकेयन की बदली अपर पुलिस आयुक्त चेन्नई यातायात विभाग में की गई है। आइपीएस संतोष कुमार आर्थिक अपराध विंग के आइजी होंगे। एम. सत्यप्रिया डीजीपी कार्यालय में पुलिस कल्याण विभाग की महानिरीक्षक होंगी। डा. एम. मुरली को डीआइजी पद पर मुख्यालय भेजा गया है।

Also Read
View All

अगली खबर