समाचार

विश्व हिंदी परिषद में सम्पत सारस्वत बामनवाली को प्रदेश प्रभारी बनाया गया

सम्पत सारस्वत बस्तर में भी अपना लंबा समय बिता चुके हैं। यहां रहकर उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में कई अहम कार्य किए हैं।

जगदलपुरJan 06, 2025 / 01:06 pm

Shaikh Tayyab

जगदलपुर. विश्व हिंदी परिषद ने सम्पत सारस्वत को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति विश्व हिंदी परिषद के अध्यक्ष द्वारा की गई है और यह सम्पत सारस्वत की हिंदी भाषा और संस्कृति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सम्पत सारस्वत एक प्रसिद्ध लेखक, आध्यात्मिक प्रचारक, और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने हिंदी साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और विश्व हिंदी परिषद में उनकी नियुक्ति हिंदी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मालूम हो कि सम्पत सारस्वत बस्तर में भी अपना लंबा समय बिता चुके हैं। यहां रहकर उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में कई अहम कार्य किए हैं। सारस्वत प्रसिद्ध हिंदी पुस्तक जिंदगी मुफ्त या संवेदनशील के लेखक भी है तथा प्रसार भारती व भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय मुद्दों पर समीक्षक है आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर मे 2023 में हुई तिरंगा यात्रा के संयोजक भी रह चुके है। सम्पत सारस्वत ईको भारत के संस्थापक सदस्य भी है जो सङक सुरक्षा पर कार्यरत है।

विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. बिपीन कुमार ने सम्पत सारस्वत की नियुक्ति पर कहा, “हम सम्पत सारस्वत को विश्व हिंदी परिषद में राजस्थान का प्रभारी नियुक्त करने में प्रसन्न हैं। उनकी हिंदी भाषा और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता और उनके अनुभव हमें विश्वास है कि वह इस पद पर उत्कृष्ट कार्य करेंगे।

सम्पत सारस्वत ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि मैं विश्व हिंदी परिषद में राजस्थान का प्रभारी नियुक्त होने के लिए आभारी हूं। मैं हिंदी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मैं इस पद पर अपनी पूरी क्षमता से कार्य करूंगा। यह नियुक्ति विश्व हिंदी परिषद के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यह हिंदी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सम्पत सारस्वत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / विश्व हिंदी परिषद में सम्पत सारस्वत बामनवाली को प्रदेश प्रभारी बनाया गया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.