समाचार

गणतंत्र दिवस पर भोपाल में रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से बचें, सुबह 6 बजे से आवाजाही बंद

Route Diversion in Bhopal: राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर सुबह 6 बजे से आवश्यकतानुसार प्रवेश, पार्किंग और डायवर्जन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।

भोपालJan 26, 2025 / 07:45 am

Sanjana Kumar

Route Diversion in Bhopal on republic day

Route Diversion in Bhopal: रिपब्लिक डे 2025 के अवसर पर राजधानी भोपाल में लाल परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रविवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के चलते सुबह 6 बजे से ट्रैफिक व्यवस्था में बदली गई है। यहां पीएचक्यू तिराहे से कंट्रोल रूम तिराहे के बीच वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। गाड़ियों को दूसरे रूटों से जाना होगा। भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक प्लान भी जारी किया है।

Route Diversion in Bhopal on republic day
-रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे।

– टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें और बसें अपैक्स बैंक, ङ्क्षलक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा,डीबी मॉल, प्रेस कॉम्पलेक्स, बीएसएनएल तिराहा, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, बोगदापुल से भारत टॉकीज होते हुए गंतव्य तक आ जा सकेंगी।
Route Diversion in Bhopal on republic day
Route Diversion in Bhopal on republic day
– अनुमति प्राप्त वाहन सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाह्रिश्वत तक रोशनपुरा चौराहा से लाल परेड की ओर, वल्लभ भवन रोटरी चौराहा से लाल परेड की ओर, भारत टॉकीज से लाल परेड की ओर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, झांकी में दिखेंगे एमपी के चीते, ये कार्यक्रम होंगे खास

ये भी पढ़ें: 20 दिन बाद सामने आया वीडियो, कारों के काफिले में सबसे आगे थी जीतू की गाड़ी, सवार थे गुर्गे

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / गणतंत्र दिवस पर भोपाल में रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से बचें, सुबह 6 बजे से आवाजाही बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.