छात्रावासों में रात रुककर जांच करेंगे अधिकारी
जनजातीय कार्य मंत्री ने जिले के छात्रावासों में लगातार छात्र-छात्राओं के आत्महत्या करने के मामले सामने आने पर कहा कि ऐसे मामलों के लिए पूरे प्रदेश में जल्द महिला और पुरुष अधिकारी छात्रावासों में रुककर जांच करेंगे। इसके बाद रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे। उन सुझावों को लागू करेंगे। जनजातीय कार्य मंत्री ने बादल भोई आदिवासी संग्रहालय के दौरे के दौरान ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण किया। इसे सर्व सुविधायुक्त और बहुपयोगी बनाने के लिए 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।
वर्ष 2007 में आया था तो 14 छात्रावास दिए
वर्ष 2007 में आया था तो 14 छात्रावास दिएजनजातीय कार्य मंत्री ने कहा कि पहले आम ग्रामीणों के आवास की लागत 1.20 लाख रुपए थी। पीएम जन गण मन योजना में आदिवासियों को हर मकान की लागत दो लाख रुपए तय की गई है। अब सरकार आदिवासियों की सीधी नौकरी का इंतजाम कर रहे हैं। वे हर शुक्रवार को विभागीय टीम संभाग स्तर पर बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2007-08 में पातालकोट के स्कूलों के निरीक्षण में भारिया आदिवासियों ने खान-पान की समस्या बताई थी। उस समय 14 छात्रावास मंजूर किए थे।