scriptSmart PDS System से मिलेगा राशन, उपभोक्ता से लेकर दुकानदार तक नहीं कर सकेंगे धोखा | Ration will be available through smart PDS system consumers and shopkeepers will not cheat | Patrika News
समाचार

Smart PDS System से मिलेगा राशन, उपभोक्ता से लेकर दुकानदार तक नहीं कर सकेंगे धोखा

smart PDS system : स्मार्ट पीडीएस सिस्टम के लागू होते ही एक उपभोक्ता का दो जगह नाम नहीं रह सकेगा। इसमें सॉफ्टवेयर से नामों का मिलान होगा। साथ ही, अपात्र लोगों को इस लिस्ट से हटाया जाएगा।

भोपालJul 15, 2024 / 02:48 pm

Faiz

ration
smart PDS system ration distribution : मध्य प्रदेश में सरकार जल्द ही सूबे में स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने वाली है। इस तकनीक से उपभोक्ताओं के डेटा को केंद्र सरकार के सॉफ्टवेयर से लिंक किया जाएगा। यही नहीं, वाहनों की निगरानी के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा, जो हर समय उनपर नजर रखेगी। ये प्रणाली वितरण की प्रभावशीलता में सुधार लाने में अहम योगदान निभाएगी। इस सिस्टम के लागू होते ही एक उपभोक्ता का दो जगह नाम नहीं रह सकेगा। इसमें सॉफ्टवेयर से नामों का मिलान होगा। साथ ही, अपात्र लोगों को इस लिस्ट से हटाया जाएगा।
साथ ही खाद्यान्न का परिवहन करने वाले वाहनों की निगरानी के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा। केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत नि शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक व्यय कर रही है। इसका फायदा पात्र लोगों को ही मिले, इसके लिए उपभोक्ताओं का सत्यापन करने के साथ आधार से लिंक किया गया है।
यह भी पढ़ें- अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे पूर्व CM कमलनाथ, फिर कांग्रेस नेता ने ही दे दिया ऐसा बयान के गरमा गई सियासत

वाहनों की होगी ट्रेकिंग

इसमें खाद्यान्न ले जाने वाले वाहनों की निगरानी के लिए बनाए गए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से यह देखा जाएगा कि खाद्यान्न ले जाने के लिए जो मार्ग निर्धारित किया है, वाहन उसी मार्ग से जा रहा है या नहीं। उसे कहीं अनावश्यक रोककर तो नहीं रखा गया है।

Hindi News / News Bulletin / Smart PDS System से मिलेगा राशन, उपभोक्ता से लेकर दुकानदार तक नहीं कर सकेंगे धोखा

ट्रेंडिंग वीडियो