समाचार

Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे को रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद, घरेलू क्रिकेट में वापसी पर कही यह बात

रोहित ने अब घरेलू क्रिकेट में वापसी की है और वह इंग्लैंड की वनडे सीरीज के चलते एक राउंड के लिए उपलब्ध रहेंगे। रोहित के अलावा ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और संभवत: विराट कोहली भी रणजी खेलते दिखाई देंगे।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 05:01 pm

satyabrat tripathi

Ranji Trophy: मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को उम्मीद है कि रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफ में अपनी वापसी पर बड़ी पारी खेलेंगे। पिछले कुछ समय से रोहित टेस्ट प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उन्होंने पिछली 15 पारियों में 10.93 की औसत से 164 रन ही बनाए हैं।
रोहित ने अब घरेलू क्रिकेट में वापसी की है और वह इंग्लैंड की वनडे सीरीज के चलते एक राउंड के लिए उपलब्ध रहेंगे। रोहित के अलावा ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और संभवत: विराट कोहली भी रणजी खेलते दिखाई देंगे।
गुरुवार को होने वाले मुंबई के मैच की पूर्व संध्या पर रहाणे ने रोहित को लेकर कहा, “अहम बात यह है कि वह भूखे हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि एक बार वह लय में आ गए तो वह एक बड़ी पारी खेलेंगे। उन्होंने नेट्स में बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। इसलिए यह (खराब समय) किसी खिलाड़ी के करियर का हिस्सा भर होता है। रोहित को लेकर मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं।”
रहाणे ने कहा,”रोहित हमेशा से ही चिंतामुक्त रहते हैं, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसी सोच के साथ खेलते हैं। वह अपने खेल को भली-भांति से पहचानते हैं इसलिए कोई उन्हें यह नहीं बता सकता कि उन्हें क्या करना है। एक बार लय में आने पर मुझे पूरा विश्वास है कि वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उनमें ज़रा भी बदलाव नहीं आया है जो कि बहुत अच्छी बात है।”
यह भी पढ़ें

ICC Ranking: सऊद शकील, नोमान अली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ी बढ़त, ऋषभ पंत को हुआ नुकसान

मुंबई को गुरुवार से घर पर जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेलना है। भारत को 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घर पर वनडे सीरीज भी खेलनी है, ऐसे में इस सीज़न यह रोहित का एकमात्र रणजी मैच भी हो सकता है।
अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा की उपलब्धता पर कहा, “मुझे लगता है कि वह सिर्फ इस मैच के लिए हैं, मुझे यह नहीं पता कि वह अगला मैच खेलेंगे या नहीं। अगले चार दिन उनकी मौजूदगी हमारे लिए काफी लाभकारी होगी।”
रोहित के अलावा यशस्वी जायसवाल भी इस राउंड के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि टेस्ट में जायसवाल का प्रदर्शन अच्छा है, पर्थ में 161 रनों की पारी खेलने के अलावा उन्होंने मेलबर्न में दो अर्द्धशतक भी लगाए थे। रहाणे ने कहा कि रोहित और जायसवाल की मौजूदगी से ड्रेसिंग रूम में काफी फर्क पड़ेगा।
अजिंक्य रहाणे ने कहा, “एक टीम के रूप में, खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर उनसे जाकर सवाल-जवाब कर रहे हैं, उनसे काफ़ी कुछ सीख रहे हैं। जब वे मैदान पर होंगे तो मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी उनके खेल को देखकर भी काफ़ी कुछ सीखेंगे।”
रोहित और जायसवाल मुंबई के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मुंबई की टीम में श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे जैसे स्टार खिलाड़ी होने के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले सिद्धेश लाड, शम्स मुलानी और तनुष कोटियान भी होंगे।

Hindi News / News Bulletin / Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे को रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद, घरेलू क्रिकेट में वापसी पर कही यह बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.