scriptबुजुर्ग महिला ने कर्ज वसूली एजेंटों के उत्पीड़न से परेशान होकर जान दी, सात एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज | Elderly woman commits suicide due to harassment by debt recovery agents | Patrika News
बैंगलोर

बुजुर्ग महिला ने कर्ज वसूली एजेंटों के उत्पीड़न से परेशान होकर जान दी, सात एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज

दो माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के एजेंट कथित तौर पर ऋण चुकाने के लिए यशोदाम्मा के घर आए। जब उसने उन्हें आश्वासन दिया कि वह राशि समायोजित करेगी और ऋण का निपटान करेगी। इसके बावजूद एजेंटों ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि अगर वह चुका नहीं सकती तो उसने पैसे क्यों उधार लिए।

बैंगलोरJan 22, 2025 / 09:52 pm

Sanjay Kumar Kareer

loan-wolves
– बेंगलूरु. रामनगर जिले में सोमवार को ऋण वसूली एजेंटों द्वारा परेशान किए जाने के बाद 60 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रामनगर के थिम्मैयानाडोड्डी गांव की निवासी यशोदाम्मा के रूप में हुई है।
महिला के 38 वर्षीय बेटे ने बताया कि उसने सात माइक्रोफाइनेंस फर्मों से 4.82 लाख रुपये का ऋण लिया था। उसने कहा कि वह ऋण की समान मासिक किस्तों (ईएमआई) का भुगतान करती थी, लेकिन एक महीने तक भुगतान नहीं कर पाई।
सोमवार को दो माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के एजेंट कथित तौर पर ऋण चुकाने के लिए यशोदाम्मा के घर आए। जब उसने उन्हें आश्वासन दिया कि वह राशि समायोजित करेगी और ऋण का निपटान करेगी।

बताया गया है कि इसके बावजूद एजेंटों ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि अगर वह चुका नहीं सकती तो उसने पैसे क्यों उधार लिए। शिकायत के अनुसार, जाने से पहले उन्होंने सार्वजनिक रूप से उसका अपमान किया।
बाद में, उसके बेटे को पड़ोसियों से एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि यशोदाम्मा ने आत्महत्या कर ली है। उसने दावा किया कि एजेंटों ने उसकी माँ को डाँटते हुए कहा था कि अगर वह कर्ज नहीं चुका सकती तो अपनी जान दे दे।
पुलिस ने माइक्रोफाइनेंस फ़र्म के सात एजेंटों के खिलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 190 (अवैध रूप से एकत्र होना) के तहत मामला दर्ज किया।

रामनगर में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज

एक अलग घटना में, कर्नाटक के रामनगर ग्रामीण पुलिस ने एक फाइनेंस कंपनी के लोन रिकवरी मैनेजर को कथित तौर पर 40 वर्षीय महिला के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करते हुए गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान न्यू ऑपर्च्युनिटी कंसल्टेंसी प्रा.लि. के मैनेजर रघु के रूप में हुई है। पीड़िता मुनिवेंकटम्मा ने 18 जनवरी को रामनगर ग्रामीण पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुनिवेंकटम्मा ने 52,000 रुपये का ऋण लिया था और 2,810 रुपये की मासिक ईएमआई का भुगतान कर रही थी। लगातार तीन महीनों तक अपनी ईएमआई न चुकाने के बाद, रघु ने कथित तौर पर 20 दिसंबर को सात अन्य लोगों के साथ उसके घर जाकर उसके साथ मारपीट की।
घटना के बाद, मुनिवेंकटम्मा मागड़ी तालुक में अपनी माँ के घर चली गई और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।जवाब में, पुलिस ने बीएनएस धारा 126 (गलत तरीके से रोकना), 351 (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 74 (महिला के शील को ठेस पहुँचाने के इरादे से उसके खिलाफ आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया।

Hindi News / Bangalore / बुजुर्ग महिला ने कर्ज वसूली एजेंटों के उत्पीड़न से परेशान होकर जान दी, सात एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो