भीलवाड़ा। तीन दिवसीय रेंज स्तरीय 76 वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन मंगलवार से भीलवाड़ा में शुरू हुआ। समारोह 15 से 17 अप्रेल तक चलेगा। जिला पुलिस के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सेरेमोनियल परेड, रक्तदान शिविर, पौधरोपण, सांस्कृतिक संध्या एवं कई अन्य आयोजन होंगे।
एएसपी अदिती चौधरी ने बताया कि प्रथम दिन सेमुमा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान पुलिस के संदर्भ में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हुई। इसमें राजस्थान पुलिस के प्रति जागरूकता को लेकर सवाल पूछे गए। यातायात नियमों व राजकोप ऐप के भी सवाल थे। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं में व्यापक उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को भी जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने सम्मानित किया। इस दौरान एएसपी अदिती चौधरी, डिप्टी रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।
स्थापना दिवस को लेकर पुलिस मुख्यालय व थानों पर विद्युत सजावट की गई है। स्कूली बच्चों को पुलिस कन्ट्रोल रूम, थाना व कार्यालयों का भ्रमण कराया जाएगा। दूसरे दिन बुुधवार सुबह पुलिस लाइन में उत्तम, अति उत्तम सेवा चिन्ह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। आमजन सम्मान कार्यक्रम, पौधरोपण के साथ परेड भी होगी। रक्तदान शिविर आयोजित होगा। जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश रहेंगे।