scriptचिकित्सक बन इलाज कर रहे झोलाछाप, कार्रवाई नहीं | Patrika News
समाचार

चिकित्सक बन इलाज कर रहे झोलाछाप, कार्रवाई नहीं

साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाए चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पानी व सड़क से जुड़े मुद्दे…

सिरोहीNov 20, 2024 / 04:53 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

आबूरोड. पंचायत समिति की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि व अधिकारी।

आबूरोड. पंचायत समिति की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि व अधिकारी।

आबूरोड. पंचायत समिति आबूरोड की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों ने स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल व शिक्षा से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने इन मुद्दों से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए की गई कार्रवाई के बारे में अधिकारियों से पूछा व सवाल दागे। बैठक की अध्यक्षता प्रधान लीलाराम गरासिया ने की। रेवदर विधायक मोतीराम कोली भी बैठक में शामिल हुए।

चिकित्सक बन इलाज कर रहे झोलाछाप

जिला परिषद सदस्य कन्हैयालाल खरे ने कहा कि ब्लॉक में झोलाछाप, चिकित्सक बनकर इलाज कर रहे हैं। इनकी दवाओं से लोगों की किडनी खराब हो रही है। इसके बाद भी विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा। इस पर बीसीएमओ डॉ. गौतम मोरारका ने कहा कि कई बार कार्रवाई की है। इसके लिए कमेटी गठित कर रखी है। कार्रवाई के दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर का साथ होना अनिवार्य है। डॉ. गौतम ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर कार्रवाई की। इस मामले में मुझे न्यायालय का नोटिस मिला है। शीघ्र ऐसे नीम हकीमों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे। खरे ने आबूरोड अस्पताल में समय से पहले चिकित्सकों के अस्पताल से जाने की बात कही।

9 पीएचसी के प्रस्ताव भेजे

पंचायत समिति सदस्य रामलाल रणोरा, देवाराम गरासिया ने वनवासी बहुल भाखर में स्वास्थ्य सेवाएं लचर होने का मुद्दा उठाया। बीसीएमओ ने कहा कि भाखर व अन्य क्षेत्र में 9 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रस्ताव भिजवाए हैं। भाखर की पंचायतों में शीघ्र सप्ताह में एक दिन स्वास्थ्य जांच शिविर की व्यवस्था की जाएगी। सदस्य देवाराम गरासिया ने उप जिला अस्पताल सियावा या सुरपगला के निकट बनाने की मांग की।

भाखर के सारे स्कूल बंद कर देंगे

सरपंचों ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई बाधित होने पर रोष जताया। पंचायत समिति सदस्य रामलाल रणोरा ने कहा कि भाखर के स्कूलों में ज्यादा स्थिति खराब है। हम शिक्षक लगाने की कई बार मांग कर चुके हैं। शीघ्र रिक्त पदों पर शिक्षक नहीं लगाए तो हम क्षेत्र के सारे स्कूल बंद कर देंगे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास ने इस मामले में की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया। शीघ्र शिक्षकों की समस्या को लेकर उच्च स्तर पर अवगत कराने का भरोसा दिलाया।

पुल पर सुरक्षा दीवार बनाएं

जिला परिषद सदस्य खरे ने मोरथला पुल पर पिलर के साथ सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है। कहा कि सुरक्षा दीवार नहीं होने से हमेशा खतरा बना रहता है तथा कोई नदी में गिर भी सकता है। पीडब्ल्यूडी एईएन ने बताया कि स्वीकृति के अनुसार कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने दीवार नहीं बनाने के पीछे तकनीकी कारण बताते हुए कहा कि कोई लापरवाही करेगा, तभी गिर सकता है, वैसे तो कोई गिर नहीं सकता। इस पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। खरे ने जल जीवन मिशन में कार्य अधूरे होने का आरोप लगाया।

साइकिलें नहीं बांटी

सदस्य देवाराम गरासिया ने जनजातीय क्षेत्रीय विभाग की ओर से छात्रावास की बालिकाओं को साइकिलें वितरित नहीं होने व निर्धारित अनुसार पोषाहार नहीं मिलने का आरोप लगाया। कहा कि साइकिलें जंग खा रही हैं।

ये रहे उपस्थित

बैठक में विधायक मोतीराम कोली, प्रधान लीलाराम गरासिया, जिला परिषद सदस्य हरीश चौधरी, विकास अधिकारी पुखराज सरल, ब्लॉक समन्वयक वीरेंद्र त्रिवेदी, सरपंच, पंचायत व जिला परिषद सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Hindi News / News Bulletin / चिकित्सक बन इलाज कर रहे झोलाछाप, कार्रवाई नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो