script10 आवेदकों की ई-जनसुनवाई से सुनी समस्याएं, हुआ निराकरण | Patrika News
समाचार

10 आवेदकों की ई-जनसुनवाई से सुनी समस्याएं, हुआ निराकरण

कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को ई-जनसुनवाई के तहत हटा, बटियागढ़, दमोह, पथरिया और जबेरा के तहसील कार्यालय में मौजूद लोगों की सुनवाई हुई

दमोहOct 16, 2024 / 12:29 pm

आकाश तिवारी

दमोह. कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को ई-जनसुनवाई के तहत हटा, बटियागढ़, दमोह, पथरिया और जबेरा के तहसील कार्यालय में मौजूद लोगों की सुनवाई हुई। सुबह 11 बजे से कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने दोपहर 1 बजे तक ई-जनसुनवाई की। जिले भर से आए शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएंं जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष रखीं। इस दौरान 221 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर कोचर ने बताया ई-जनसुनवाई का उद्देश्य है कि लोगों को यहां तक चलकर न आना पड़े और वह तहसील मुख्यालय से ही बात कर सकें। पिछली बार 6 लोगों का इस माध्यम से निराकरण किया था। इस बार 10 लोगों को इसमें शामिल किया गया। एक व्यक्ति को छोड़ करके जिनका राज्य स्तर से कुछ पेंडिंग है। बाकी सभी का सफलता पूर्वक निराकरण कराया गया। इसके अलावा जनसुनवाई में 221 आवेदन आए उनमें से अधिकांश का निराकरण पूरी तत्परता के साथ कराया जाएगा।

Hindi News / News Bulletin / 10 आवेदकों की ई-जनसुनवाई से सुनी समस्याएं, हुआ निराकरण

ट्रेंडिंग वीडियो