छिंदवाड़ा. पोला ग्राउंड पर लगाए गए दो दिवसीय जिला स्तरीय श्रीअन्न (मिलेट्स) फूड फेस्टिवल में ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी, रागी आदि से बनने वाले व्यंजन आकर्षण का केन्द्र रहे।
2/8
जिले में उत्पादित चिरौंजी की बर्फी, स्ट्रॉबेरी, शहद, कच्ची घानी का तेल, गुड का पावडर एवं क्यूब, कोदो, कुटकी का चावल आदि के स्टॉलों पर शौकीनों की भीड़ उमड़ी।
3/8
इस फेस्टिवल का शुभारंभ सांसद विवेक बंटी साहू समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया।
4/8
कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा की छात्राओं के प्रस्तुत लोकनृत्य और वृन्दावन आर्ट मयूर डांस ग्रुप नागपुर के कलाकारों के ‘मोर बन के श्याम आए सखि’ गाने पर प्रस्तुत आकर्षक मयूर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
5/8
सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2024 में अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष की घोषणा कर भारत के श्री अन्न को विश्च में पहचान दिलाई है।
6/8
लोगों ने रागी का सूप, श्रीअन्न खिचड़ी, खूद, महुए की पूड़ी, बाजरा बेसन लड्डू सवा चावल एवं मूंग दाल का चीला, रागी की पौष्टिक मठरी, मिलेट्स से बने बिस्किट आदि का लुत्फ उठाया।
7/8
प्रस्तुति के दौरान कई लोग मौजूद रहे।
8/8
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने मिलेट्स फूड फेस्टिवल के आयोजन की आवश्यकता बताई।