scriptबायोमेडिकल वेस्ट उठाने वाली कंपनी को बंद करने के पीसीबी ने दिए थे निर्देश | PCB had given instructions to shut down the company collecting biomedical waste | Patrika News
समाचार

बायोमेडिकल वेस्ट उठाने वाली कंपनी को बंद करने के पीसीबी ने दिए थे निर्देश

जिले में सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं से बायोमेडिकल वेस्ट उठाने वाले सतना की कंपनी को बंद करने के निर्देश पीसीबी ने लगातार दूसरी बार जारी किए हैं। इसी संबंध में सिविल सर्जन कार्यालय से एक पत्र कंपनी को भेजा गया है

दमोहSep 21, 2024 / 12:46 pm

आकाश तिवारी

दमोह. जिले में सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं से बायोमेडिकल वेस्ट उठाने वाले सतना की कंपनी को बंद करने के निर्देश पीसीबी ने लगातार दूसरी बार जारी किए हैं। इसी संबंध में सिविल सर्जन कार्यालय से एक पत्र कंपनी को भेजा गया है। इसमें पत्र का हवाला देते हुए अपना पक्ष रखने की बात कही है। जानकारी के अनुसार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पीसीबी भोपाल ने पत्र जारी करते हुए कहा था कि सतना की कंपनी तत्काल प्रभाव से इंसीनरेटर प्लांट का संचालन बंद करें। पर देखा जा रहा है कि इसके बाद भी कंपनी द्वारा दमोह जिले से बायोमेडिकल वेस्ट उठाया जा रहा है। सोमवार को भस्मक गाड़ी जिला अस्पताल जहरीला कचरा उठाने पहुंची थी। इस बात की पुष्टी खुद अस्पताल प्रबंधक और पीआरओ सुरेंद्र विक्रम सिंह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीसीबी का पत्र मिला है, जिसके संबंध में कंपनी से जवाब मांगा है। हालांकि जब उन्हें यह बताया गया कि यह दूसरी बार पीसीबी ने पत्र लिखा है, तब उन्होंने बताया कि कंपनी का मेटर कोर्ट में विचाराधीन है। इस वजह से निर्णय हो जाने तक कलेक्टर ने भी कंपनी से ही कचरा उठवाने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / News Bulletin / बायोमेडिकल वेस्ट उठाने वाली कंपनी को बंद करने के पीसीबी ने दिए थे निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो