समाचार

अब ऑन द स्पॉट मालूम चलेगा कि फल और सब्जियों में कितनी मात्रा में मिला है कीटनाशक

-प्रदेश सरकार खाद्य एवं औषधी प्रशासन के लिए उपलब्ध करा रहा किट
-मौके पर जांच होगी, रिपोर्ट में मानक के अनुरूप कीटनाशक मिलता है तो लिए जाएंगे लीगल सैंपल
एक्सक्लूसिव

दमोहJan 18, 2025 / 08:07 pm

आकाश तिवारी


दमोह. फल और सब्जियों में कीटनाशकों का उपयोग भारी मात्रा में हो रहा है। पेट से जुड़ी बीमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं। परेशानी की बात यह थी कि सरकारी लैब में जांच की सुविधा नहीं है। मुख्यालय से सैंपल जांच के लिए भोपाल निजी लैब में भेजे जा रहे हैं, लेकिन अब प्रदेश सरकार संभाग के सभी जिलों में एक किट उपलब्ध करा रही है, जिससे मौके पर ही कीटनाशकों की मात्रा मालूम की जा सकेगी। कीटनाशकों मानक अनुरूप नहीं मिलता है तो लीगल सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे। यहां पुष्टी होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था सागर, दमोह, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में शुरू होने वाली है। अगले महीने में किटें उपलब्ध करा दी जाएंगी।
-अभी रंग मालूम करने की है सुविधा
खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग मोबाइल टेस्टिंग लैब के जरिए महीने में दो से तीन बार मौके पर पहुंचकर खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है। फल और सब्जियों में रंगों की मिलावट की सुविधा फिलहाल है। लिहाजा यह लैब मौके पर मिलावटी रंगों की जांच कर रही है, लेकिन मौके पर कीटनाशकों की जांच करने की सुविधा विभाग के पास नहीं थी।
-२० सैंपल भेजे गए थे, जांच में नहीं मिली गड़बड़ी
पिछले साल कीटनाशकों की मिलावट को लेकर राष्ट्रीय सर्वे कराया गया था। इस दौरान जिले से अलग-अलग जगहों से फल व सब्जियों के सैंपल जांच में लिए गए थे। इन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया था। अच्छी बात यह रही कि जांच में एक भी सैंपल में कीटनाशक मानक से अधिक नहीं मिला था।
-चार घंटे लगेंगे जांच में
इस जांच के लिए केमिस्टों को प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। बताया जाता है कि मोबाइल लैब के जरिए किट की सहायता से यह केमिस्ट फल व सब्जियों की जांच करेंगे। हालांकि जांच में करीब ४ घंटे का वक्त लगेगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
-बाहर से आ रही सब्जियां
नागपुर, जबलपुर, भोपाल की मंडियों से जिले में सब्जियों की खेप आती है। जबलपुर मंडी से सबसे ज्यादा फल सब्जियों की आवक होना बताई जा रही है। कीटनाशकों के ज्यादा उपयोग की आशंका भी है। लिहाजा प्रदेश सरकार ने मौके पर जांच के लिए किटें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
वर्शन
फल व सब्जियों की कीटनाशकों के उपयोग की मात्रा मालूम करने के लिए जल्द ही हमें किटें मिल जाएंगी। मौके पर ही जांच कर पाएंगे। अभी तक सिर्फ रंगों की मिलावट की जांच मौके पर कर पा रहे हैं।
राकेश अहिरवार, डीओ खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग
फैक्ट फाइल

०१ शहर में फल सब्जी-मंडियों की संख्या।
२० थोक फल सब्जी व्यापारी।
२०० फुटकर फल सब्जी विक्रेता।

यह भी देखें।
-फल व सब्जियों के सैंपल अभी जांच के लिए भेजे जाते हैं भोपाल।
-जांच रिपोर्ट आने में लगता है महीनों का वक्त।

Hindi News / News Bulletin / अब ऑन द स्पॉट मालूम चलेगा कि फल और सब्जियों में कितनी मात्रा में मिला है कीटनाशक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.