उदाहरण से समझे, ऐसे प्रकरण होने लगे मंजूर
-रामसिंह के स्थान पर आधार में रामसिंग लिखा है तो मैच होने लगा।
-रामसिंह है और आधार में राम सिंह अलग-अलग है तो भी मैच होगा।
-आधा न और न के स्थान पर बिंदी भी मैच हो रहा।
यह नहीं हो रहे मैच
-आधार में बुझीसिंह और भुजवलसिंह है तो मैच नही होंगे।
-निखिलकुमार गुप्ता और आधार में निखिल गुप्ता तो मैच नहीं होगा।
वर्शन
सरकार ने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर दिया है। इससे काफी हद तक फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाए जाने में असानी होगी।
सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर दमोह
-रामसिंह के स्थान पर आधार में रामसिंग लिखा है तो मैच होने लगा।
-रामसिंह है और आधार में राम सिंह अलग-अलग है तो भी मैच होगा।
-आधा न और न के स्थान पर बिंदी भी मैच हो रहा।
यह नहीं हो रहे मैच
-आधार में बुझीसिंह और भुजवलसिंह है तो मैच नही होंगे।
-निखिलकुमार गुप्ता और आधार में निखिल गुप्ता तो मैच नहीं होगा।
वर्शन
सरकार ने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर दिया है। इससे काफी हद तक फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाए जाने में असानी होगी।
सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर दमोह