- 72.2 फीसदी कामकाजी महिलाओं और 53.64 फीसदी पुरुषों ने माना वे बहुत ज्यादा तनाव में हैं।
- 18 फीसदी महिलाओं, जबकि 12 फीसदी पुरुषों को काम और जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने में कठिनाई होती है।
- 9.27 फीसदी मामलों में पुरुष उदास होते हैं, जबकि महिलाएं 20 फीसदी मामलों में ऐसा महसूस करती हैं।
- 64 फीसदी युवा कर्मचारी सबसे ज्यादा तनाव महसूस करते हैं।
- 31 से 40 आयु वर्ग के कर्मचारी 59.18 फीसदी के साथ उच्चतम तनाव का स्तर झेलते हैं, जबकि 41 से 50 आयु वर्ग के कर्मचारियों में तनाव का यह स्तर अपेक्षाकृत कम होता है।
हेल्थकेयर-अस्पताल, रियल एस्टेट, थोक कारोबार और मनोरंजन सहि 17 उद्योगों में तनाव का स्तर सबसे ज्यादा है।
सर्वे में सामने आया कि कामकाज और जीवन में संतुलन की कमी, रिजेक्शन का डर, आत्मसम्मान में कमी और निर्णय संबंधी चिंता (जजमेंटल एंजायटी) के कारण महिलाओं में तनाव या चिंता रहती है।