– यह है मामला
बुधवार को बीएमसी की महिला रेजीडेंट डॉक्टर के साथ एक युवक ने कमेंट किया था। मामले की शिकायत डॉक्टर ने प्रबंधन से की और सूचना बीएमसी चौकी पुलिस को दी। सुरक्षाकर्मियों ने कमेंट्स करने वाले बहेरिया निवासी बदमाश को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया, लेकिन पुलिस ने शुरूआत से ही मामले में टालमटोल की और आरोपी को छोड़ दिया गया। बीएमसी प्रबंधन के अनुसार महिला डॉक्टर पर कमेंट्स करने वाला बदमाश नशे में था। इसके बाद पुलिस कार्रवाई करने की जगह मामले को रफादफा करने में लगी रही।
– 6 माह में कोई उपलब्धि नहीं
गोपालगंज थाना क्षेत्र में पिछले तीन-चार माह से लगातार चोरियां हो रहीं हैं। जिसमें सूने घरों के ताला तोड़कर नकदी, जेवरात चोरी होने के साथ बाइक चोरी के सबसे ज्यादा मामले शामिल हैं। चोरी के सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्य मिलने के बाद भी पुलिस बदमाशों को पकडऩे में नाकाम रही। कुलमिलाकर पिछले छह माह में पुलिस की कोई उपलब्धि सामने नहीं आई है।
– पिछले माह चोर को छोड़ दिया था
पिछले महीने बीएमसी में एक चोर सक्रिय हो गया था, जिसने मरीजों, उनके परिजनों के मोबाइल, रुपए चोरी की घटनाएं बढ़ीं, इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी की ड्रेस तक चोरी हो गई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने लखनी-सोठिया गांव निवासी 39 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र हरिराम अहिरवार को रंगे हाथों चोरी करते पकड़ा और उससे चोरी के चार मोबाइल बरामद किए। आरोपी का 18 जून को लखन बंसल का मोबाइल चोरी करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला। सुरक्षाकर्मियों ने चोर को पकड़कर सबूत सहित गोपालगंज थाने को सौंप दिया, लेकिन पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर चोर को छोड़ दिया था।
– थाना पुलिस को पत्र लिखा था
महिला रेजीडेंट डॉक्टर की शिकायत के बाद प्रबंधन ने संबंधित थाना पुलिस को शिकायती पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। क्या कार्रवाई हुई यह जानकारी नहीं है। डॉ. राजेश जैन, अधीक्षक, बीएमसी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद देश भर में डॉक्टर्स की हड़ताल चल रही है, सरकारें मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटी हुई है, लेकिन यहां गोपालगंज थाना पुलिस महिला संबंधी मामलों में भी लापरवाही बरत रही है। पुलिस ने बीएमसी प्रबंधन के शिकायती पत्र के बाद भी चार दिन पहले महिला रेजीडेंट डॉक्टर के साथ हुई अभद्रता के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। यह हम नहीं बल्कि गोपालगंज थाना प्रभारी रवींद्र सिकरवार का कहना है। उन्होंने कहा इस प्रकार के किसी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इतना ही नहीं बीएमसी के सुरक्षाकर्मियों ने अभद्रता करने वाले आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा था, लेकिन उसे भी छोड़ दिया।