scriptDowry death शादी के 35 दिन बाद ससुराल से उठी दुल्हन की अर्थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज | Murder of bride for dowry in Muzaffarnagar | Patrika News
समाचार

Dowry death शादी के 35 दिन बाद ससुराल से उठी दुल्हन की अर्थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज

Dowry death पोस्टमार्टम रिपोर्ट करेगी खुलासा रिया की मौत हत्या या आत्महत्या

मुजफ्फरनगरAug 15, 2024 / 09:03 pm

Shivmani Tyagi

Dowry Death
( Dowry death ) दहेज हत्या का एक और मामला सामने आया है। मुजफ्फरनगर में शादी के महज 35 दिन बाद ही एक नवविवाहिता की जहरीले पदार्थ की वजह से मौत हो गई। ससुरालियों का कहना है कि दुल्हन ने जहर खाकर जान दी है जबकि मायके वालों ने दहेज के लिए बेटी को जहर देकर मारने का आरोप ससुरालियों पर लगाया है। पुलिस ( Muzaffarnagar Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में NRI की माँ की लूट के बाद बेरहमी से हत्या

अभी तक हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था

बहसुमा थाना क्षेत्र के रहने वाले सोकेंद्र की बेटी के रिया की शादी करीब 35 दिन पहले मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) के ही मंसूरपुर मिल निवासी प्रियांशु के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में रिया को परेशान किया जा रहा था। इसी बीच रिया पर ससुरालियों ने गहने चोरी करने का आरोप भी लगाया था। अब संदिग्ध हालातों में जहरीलें पदार्थ का सेवन करने से रिया की मौत हो गई। ससुरालियों का कहना है कि रिया ने खुद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है जबकि रिया के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों ने अलग-अलग कहानी बताई है। अब पुलिस ये जांच कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या फिर दहेज हत्या का। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जब शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भिजवाया गया तो रिया के हाथों पर मेहंदी साफ दिखाई दे रही थी अभी तक मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Hindi News/ News Bulletin / Dowry death शादी के 35 दिन बाद ससुराल से उठी दुल्हन की अर्थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज

ट्रेंडिंग वीडियो