पत्रिका रियालिटीज चेक नगर निगम ने नियम विपरीत तलघर में दुकानों का संचालन पर ताला लगाने की कार्रवाई की। काॅम्प्लेक्स संचालकों ने दस-दस रुपए जुर्माना राशि जमा कर शपथ पत्र दिया कि वह एक माह में नियम के तहत गोडाउन बना लेंगे। मोहलत के 60 दिन पूरे हो गए। संचालकों को दोबारा मोहलत दे दी गई। नगर निगम आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत ने कहा, संचालकों ने गोडाउन बनाने कुछ दिन का और मांगा है समय
तलघर में डॉक्टर्स मरीजों की टटोल रहे नब्ज शहर में इंदौर रोड पर बेसमेंट में कार्रवाई के 60 दिन आज पूरे हो गए। निगम को शपथ पत्र देकर नियमों का उल्लंघन करने वाले कॉम्प्लैक्स संचालक बेसमेंट में बेखौफ दुकानें चला रहे हैं। इसमें ज्यादातर डॉक्टर्स क्लीनिक में मरीजों की नब्ज टटोल रहे। एक्सरे, सोनोग्राफी और पैथालॉजी में मरीजों की जांच की जा रही है। तलघर में मरीजों को बिठाया जाता है। और इलाज दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य गोडाउन की जगह अन्य व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही हैं। बेसमेंट में संचालित दुकानों में काम कर रहे कर्मचारियों और उपस्थित लोगों को हर समय किसी हादसे की आशंका बनी रहती है।
पहले कार्रवाई 18 नवंबर-2024 को, दूसरे 7 जनवरी -2025 को निगम ने इंदौर रोड पर पहली कार्रवाई 18 नवंबर-2024 को तलघर में ताला बंद की कार्रवाई की। 17 जनवरी-2025 को कार्रवाई के 60 दिन पूरे हो गए । पहली बार कार्रवाई में निगम ने करीब 7 काम्प्लैक्स में 16 दुकानों में ताला लगाया था। दूसरी सात जनवरी को घंटाघर स्थित पांच कॉम्प्लैक्स में की। दोनों कार्रवाई के दौरान संचालकों पर नियम विपरीत गतिविधियों पर 10-10 हजार रुपए का नियम उल्लंघन करने पर जुर्माना लिया। कार्रवाई के दौरान बेसमेंट में परमिशन के अनुसार गतिविधियां संचालित करने का शपथ पत्र देकर एक माह की मोहलत मांगी। पहली कार्रवाई के 60 दिन पूरे हो गए। निगम आयुक्त का कहना है कि जिन पर कार्रवाई की गई है उन्होंने गोडाउन बनाने के लिए महापौर से मिलकर गोडाउन बनाने कुछ दिन का और समय मांगा है। किसी तरह का मौका नहीं दिया जाएगा। इधर, गुरुवार दोपहर पत्रिका के कैमरे में कैद हुई तस्वीरें खुद ब खुद बयां कर रही हैं।
काम्प्लैक्स में संचालित हो रही क्लीनि, पैथालॉजी लेटी बटलर अस्पताल के पुराने गेट के बगल स्थित अग्रवाल कॉम्प्लैक्स के तलघर में पांच से अधिक दुकानों में क्लीनिक, पैथालॉजी, एक्सरे मशीन चल रही है। पहली दुकान में डॉ अत्रि वाल का कथित गोडाउन है। शटर खुला तीन कर्मचारी नियुक्त किए हैं। जो मरीजों को अत्रि वाल के क्लीनिक पर भेजते हैं। इसके अलावा तलघर में मरीज बैठे हुए हैं।
काशी राजा कॉम्प्लैक्स में डॉ आदित्य की क्लीनिक इंदौर रोड पर काशी राजा कॉम्प्लैक्स के नीचे तलघर में डॉ आदित्य शर्मा, डॉ शशांक सावलिया, डॉ कृष्णा वास्केल, डॉ अनमोल पाटील ( गुर्जर ) का बोर्ड लगा है। कार्रवाई के बाद वर्तमान समय में अब सिर्फ डॉ आदित्य शर्मा की क्लीनिक संचालित हो रही है। शेष डॉक्टर्स के बोर्ड लगे हैं लेकिन उनकी क्लीनिक दूसरी जगह शिफ्ट हो गई है।
डॉ सुनील वर्मा तलघर में चला रहे क्लीनिक, बैठे मरीज काशी राजा कॉम्प्लैक्स के सामने सड़क पार में अग्रवाल कॉम्प्लैक्स में डॉ सुनील वर्मा की क्लीनिक चल रही है। गुरुवार को क्लीनिक पर मरीजों की लंबी कतार रही। ठीक बगल में केक की दुकान है। और एक मेडिकल स्टोर संचालित हो रहा है। इस कॉम्प्लैक्स में मार्ग की छोर में तीन दुकानें और साइड के मार्ग की छोर में तीन शटर बंद हैं। फोटो–1719 –क्लीनिक, केक की दुकान के साथ मेडिकल स्टोर हो रहा संचालित
इनका कहना निगम ने बढ़ाया समय नगर निगम आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत का कहना है कि महापौर जी से मिलकर बेसमेंट संचालकों ने गोडाउन बनाने के लिए कुछ दिन के लिए और समय मांगा है। इस लिए गोडाउन बनाने के लिए कुछ दिन के लिए और समय दे दिया गया है। समय सीमा बढ़ाई गई है। इसके बाद मोहलत नहीं दी जाएगी।