Rajasthan Road Accident: राजस्थान के इस जिले में बड़ा हादसा, खड़ी बस से टकराई मिनी बस, 3 की मौत व 16 घायल
बालोतरा से एक निजी बस जोधपुर जा रही थी। कुड़ी से करीब आधा किलोमीटर दूर बस सड़क पर खड़ी थी। इस दौरान पीछे से आई एक मिनी बस के तेज चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलते हुए खड़ी बस के पीछे वाले भाग में टक्कर मारी, जिससे मिनी बस के अगले वाला भाग चकनाचूर हो गया। जोर की इस भिड़ंत में तीन जनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कई जने घायल हुए।
बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह खड़ी एक बस के पीछे मिनी बस टकराने से तीन जनों की मौत हो गई। वही इस घटना 16 जने घायल हुए। इन्हें उपचार के लिए तत्काल पचपदरा वह बालोतरा चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन जनों को जोधपुर रेफर किया गया। इस बड़ी घटना के समाचार पर बड़ी संख्या में लोग बालोतरा के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। पचपदरा विधायक सहित अधिकारियों ने घटना की जानकारी प्राप्त। बुधवार सुबह बालोतरा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार बालोतरा से एक निजी बस जोधपुर जा रही थी। कुड़ी से करीब आधा किलोमीटर दूर बस सड़क पर खड़ी थी। इस दौरान पीछे से आई एक मिनी बस के तेज चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलते हुए खड़ी बस के पीछे वाले भाग में टक्कर मारी, जिससे मिनी बस के अगले वाला भाग चकनाचूर हो गया। जोर की इस भिड़ंत में तीन जनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कई जने घायल हुए। इस बड़ी घटना की जानकारी पर मौके पर तुरंत पुलिस अधीक्षक कुंदन कमरिया, तहसीलदार पचपदरा गोपीकिशन पालीवाल, पचपदरा थाना अधिकारी अमराराम मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस सहित अन्य निजी वाहनों से घायलों को तत्काल प्रभाव पचपदरा बालोतरा चिकित्सालय पहुंचाया। उपचार के बाद गंभीर हालत पर तीन जनों को जोधपुर रेफर किया। घटना की जानकारी पर पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, सभापति व जनप्रतिनिधि चिकित्सालय पहुंचे। घटना की जानकारी। घायलों से मुलाकात कर चिकित्सकों से इनका अच्छा उपचार करने के लिए निर्देश दिए।
सड़क दुर्घटना में घायल
हादसे मे कैलाश पत्नी लक्ष्मणपुरी निवासी रेवाड़ा सोढा, सफीना पत्नी कमेखान निवासी भाकरसर, रेश्मि पत्नी बंशीलाल प्रजापत निवासी संग्रा नाडी, मांगनाथ पुत्र शिवनाथ निवासी सोलंकीयातला शेरगढ़, मदन नाथ पुत्र रामनाथ नाथ रेवाड़ा सोढ़ा, चंपालाल पुत्र लस्सी राम प्रजापत भगवानपुर, धनाराम पुत्र मेहराराम प्रजापत पटौदी, कम्मेखा पुत्र रिमझू खान भाकरसर, चंपा पत्नी भीयाराम कोडुका, निजामुद्दीन पुत्र खमीस खान नोएडा बेरा, राजू पुत्र नाथूराम हरिजन पटौदी, रंजीतसिंह पुत्र दीपसिंह राजपुरोहित रेवाड़ा सोढ़ा, युवराज पुत्र पुखराज माली निवासी सिणधरी, जगदीश पुत्र बालाराम प्रजापत पचपदरा, भगाराम पुत्र बादराम प्रजापत माजीवाला, हरिदास पुत्र तेज राम संत रेवाड़ा घायल हुऐ।
इन्हें किया रेफर
उपचार के बाद कैलाश सफीना चंपा निजामुद्दीन को जोधपुर रेफर किया है। शेष घायलों का इलाज नाहटा हॉस्पिटल में चल रहा है। इनकी हुई मौत सड़क हादसे मे अरविंद सिंह पुत्र मनोहर सिंह राजपूत बड़ा गुड़ा, हिमताराम पुत्र मोहन राम मेघवाल रेवाड़ा, राजूनाथ पुत्र जवाहरनाथ निवासी रेवाड़ा मौके पर ही मौत हो गई।
Hindi News / News Bulletin / Rajasthan Road Accident: राजस्थान के इस जिले में बड़ा हादसा, खड़ी बस से टकराई मिनी बस, 3 की मौत व 16 घायल