scriptओरछा की हरी भरी वादियां में बनी भूल भुलैया में देखीं गईं माधुरी दीक्षित | Patrika News
समाचार

ओरछा की हरी भरी वादियां में बनी भूल भुलैया में देखीं गईं माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित, कार्तिक सहित पूरी यूनिट पहुंची, कंचनाघाट में हुआ फिल्मांकन ओरछा. बॉलीवुड की सफलतम हॉरर और कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया का तीसरा पार्ट जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा। इसकी शूटिंग के लिए इस बार निर्माता निर्देशक ने ऐतिहासिक पर्यटन नगरी ओरछा को चुना है। शूटिंग के लिए यहां पर फिल्म की पूरी यूनिट […]

सागरJul 02, 2024 / 07:44 pm

प्रवेंद्र तोमर

माधुरी दीक्षित, कार्तिक सहित पूरी यूनिट पहुंची, कंचनाघाट में हुआ फिल्मांकन

ओरछा. बॉलीवुड की सफलतम हॉरर और कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया का तीसरा पार्ट जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा। इसकी शूटिंग के लिए इस बार निर्माता निर्देशक ने ऐतिहासिक पर्यटन नगरी ओरछा को चुना है। शूटिंग के लिए यहां पर फिल्म की पूरी यूनिट पहुंच गई है।
मंगलवार को भूल भुलैया 3 की शूटिंग के लिए फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और अभिनेता कार्तिक आर्यन ओरछा पहुंचे। कुछ देर होटल में रुकने के बाद पूरी यूनिट कांचना घाट पहुंची। यहां पर फिल्म के कुछ सीन शूट किए गए। बताया जा रहा है कि इस हॉरर मूवी के लिए ओरछा के किले सहित वन्य क्षेत्र में भी कुछ सीन फिल्माए जाएंगे। यहां पर पूरी यूनिट 6 दिन शूटिंग करेगी। यह फिल्म टी सीरीज और सिनेमा वन के बैनर में बनाई जा रही है और इसका निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे है। फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा का किरदार निभा रहे हैं।
बॉलीवुड की पसंद बना ओरछा

ओरछा के ऐतिहासिक किले यहां का प्राकृतिक सौंदर्य बॉलीवुड को खासा प्रभावित कर रहा है। इसके पूर्व ख्यात फिल्म निर्देशक मणिरत्नम अपनी मशहूर तमिल फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की शूटिंग यहां कर चुके हैं। 500 करोड़ के बजट की चोल साम्राज्य पर आधारित इस फिल्म के लिए मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी के साथ यहां पहुंची थीं। वहीं यहां पर रावण के साथ ही कई वेब सीरीज की शूटिंग भी हो चुकी है।
छिपरी महोत्सव में भी चल रही धूम

इधर छिपरी में चल रहे सप्त दिवसीय सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव में भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भजनों की प्रस्तुति दी। भक्ति रस में डूब कर जब शहनाज ने भजन गाने शुरू किए तो संत रविशंकर महाराज भी खुद को नहीं रोक सकें और उन्होंने जमकर नृत्य किया। यह देखकर पूरा पंडाल झूमता नजर आया। वहीं दोपहर को हुई श्रीमद्भागवत कथा में अनेक रोचक प्रसंग सुनाए गए।
छिपरी की शारदा पहाड़ी पर चल रहे उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शहनाज अख्तर ने भजनों की प्रस्तुति दी। यहां पर संत रविशंकर महाराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद शहनाज अख्तर ने भजन गाने शुरू किए तो पूरा पंडाल झूम उठा। शहनाज के भजनों में इस कदर का रस था कि संत रविशंकर महाराज भी खुद को नहीं रोक सकें और तालियां बजाते हुए वह भी नाचने लगे। यह देखकर पूरा पंडाल ही झूम उठा और लोगों ने जमकर नृत्य किया। यह आयोजन देर रात तक चलता रहा है। इस दौरान जतारा विधायक हरिशंकर खटीक पूरे समय मौजूद रहे।
सुनाया सती प्रसंग

वहीं यहां पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन वृंदावन धाम से पधारे आचार्य सुरेंद्र शास्त्री महाराज ने सती प्रसंग की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि जहां पर आपका और आपके परिजनों का सम्मान न हो वहां नहीं जाना चाहिए। भगवान शिव के रोकने के बाद भी सती अपने पिता के यहां यज्ञ में शामिल होने गई और वहां पर अपमान होने के बाद वह खुद सती हो गई। वहीं उन्होंने प्रमाण का महत्व बताया।

Hindi News/ News Bulletin / ओरछा की हरी भरी वादियां में बनी भूल भुलैया में देखीं गईं माधुरी दीक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो