scriptलेशा इंडस्ट्रीज: 49.28 करोड़ का राइट्स इश्यू खुला | 4.02 प्रति शेयर के बंध मूल्य की तुलना में 2.8 प्रति शेयर पर पेश किए | Patrika News
समाचार

लेशा इंडस्ट्रीज: 49.28 करोड़ का राइट्स इश्यू खुला

4.02 प्रति शेयर के बंध मूल्य की तुलना में 2.8 प्रति शेयर पर पेश किए

जयपुरJul 22, 2024 / 11:29 pm

Jagmohan Sharma

मुंबई. केमिकल और स्टील प्रोडक्ट्स के कारोबार में लगी लेशा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीएसई – 533602) का 49.28 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू 22 जुलाई, 2024 को सब्सक्रीप्शन के लिए खुला। इसका उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, नई ऑफिस की खरीद, सामान्य पूंजी सहित कंपनी की विस्तार योजनाओं को फंड देने के लिए किया जाएगा। कंपनी का राइट इश्यू 19 जुलाई, 2024 को रु. 4.02 प्रति शेयर के बंद मूल्य की तुलना में रु. 2.8 प्रति शेयर की कीमत पर पेश किया गया है। राइट्स इश्यू 05 अगस्त, 2024 को बंद होगा।
कंपनी रु. 2.8 प्रति इक्विटी शेयर (रु. 1.8 प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) की कीमत पर नकद में रु. 1 की फेस वेल्यु के 17.60 करोड़ पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिसका मूल्य कुल मिलाकर रु. 49.28 करोड़ होंगा। प्रस्तावित इश्यू के लिए राइट्स एंटाइटेलमेंट अनुपात 8:5 पर तय किया गया है (यानि की रिकॉर्ड तिथि 12 जुलाई, 2024 को इक्विटी शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 5 पूर्ण भुगतान वाले इक्विटी शेयरों के लिए रु. 1 के अंकित मूल्य के 8 राइट्स इक्विटी शेयर)। ऑन-मार्केट अधिकार अधिकारों के त्याग की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2024 तक है।

Hindi News/ News Bulletin / लेशा इंडस्ट्रीज: 49.28 करोड़ का राइट्स इश्यू खुला

ट्रेंडिंग वीडियो