scriptअतिवृष्टि से सैंकड़ों बीघा खेतों में बाजरे की फसल खराब, किसानों को मुआवजे का इंतजार | Karauli. In Karauli district, due to excessive rains in this monsoon, the millet and sesame crops in hundreds of bighas of fields have been damaged. In Kudgaon, Sapotra, Mandrayal, Nadauti etc. areas, the fields are still submerged due to heavy rains. The sesame and millet crops standing in hundreds of bighas of land have been damaged. Due to which the farmers have suffered a lot. The farmers have demanded compensation by conducting a survey. Farmers Pushpendra Meena, Bhim Singh Meena, Deendayal, Ghanshyam, and many others said that the raw crop was damaged due to the first rain. But even now the ripe crop is getting damaged due to the rainy season. The time for harvesting millet has started, the rain is a hindrance. In many places, the harvested millet kept in the fields has been spoiled. The farmers of the town and the surrounding areas have sent a letter to the District Collector demanding compensation. Agriculture Officer Kailash Chandra said that the departmental officials have not yet directed for the survey. Survey action will be taken only after the Girdavar report comes. Balghat. Due to the rains in the nearby villages including Jahanagar Morda for the last two days, the crop has started getting damaged once again. Farmers told that the time for harvesting millet has started. The ripe millet has been spoiled due to rain. At the same time, due to the continuing rain, there is also a problem in harvesting. Farmers Ramdhan Bairwa, Mantu Meena told that earlier also the crop was damaged due to rain. Now whatever was left is also getting spoiled. This time it has become difficult for the farmers to recover the cost, let alone make a profit. Farmers have demanded compensation. Here, Balghat Agriculture Officer Sudhir Kumar Meena told that the higher officials have been informed about the demand of the farmers. Cold increased due to rain, temperature dropped Gudhachandji. Due to the long rainy season, this time the cold has started being felt early. It has been raining for the last two days. Due to which the cold has increased in the weather. Cold winds kept blowing on Thursday. There was a spell of rain throughout the day. Due to which the cold was felt. The temperature is falling. The temperature has dropped below 30 degrees. The cold is increasing due to lack of sunlight. For the last two days, it has been raining like monsoon in the month of Bhado. | Patrika News
समाचार

अतिवृष्टि से सैंकड़ों बीघा खेतों में बाजरे की फसल खराब, किसानों को मुआवजे का इंतजार

करौली. करौली जिले में इस मानसून में अतिवृष्टि से सैकड़ों बीघा खेतों में बाजरे व तिल की फसल को नुकसान पहुंचा है। कुडग़ांव, सपोटरा, मंडरायल, नादौती आदि इलाकों में भारी बारिश से खेत अभी भी जलमग्न हैं। सैकड़ों बीघा भूमि में खड़ी तिल व बाजरे की फसल खराब हो गई है। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों ने सर्व कराकर मुआवजे की मांग की है।

करौलीSep 20, 2024 / 11:43 am

Jitendra

करौली. करौली जिले में इस मानसून में अतिवृष्टि से सैकड़ों बीघा खेतों में बाजरे व तिल की फसल को नुकसान पहुंचा है। कुडग़ांव, सपोटरा, मंडरायल, नादौती आदि इलाकों में भारी बारिश से खेत अभी भी जलमग्न हैं। सैकड़ों बीघा भूमि में खड़ी तिल व बाजरे की फसल खराब हो गई है। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों ने सर्व कराकर मुआवजे की मांग की है। किसान पुष्पेंद्र मीना, भीमसिंह मीणा, दीनदयाल, घनश्याम, सहित कई किसानों ने बताया कि पहले बरसात से कच्ची फसल खराब हो गई थी। लेकिन अब भी बरसात का दौर चलने से पकी हुई फसल को नुकसान हो रहा है। बाजरे की कटाई का समय शुरू हो गया है, बरसात व्यवधान बनी हुई है। कई जगह खेतों में रखा कटा हुआ बाजरा खराब हो गया है। कस्बे सहित आसपास के किसानों ने जिला कलक्टर को पत्र भेजकर मुआवजा दिलवाने की मांग की है। कृषि अधिकारी कैलाशचंद्र ने बताया अभी विभागीय अधिकारियों द्वारा सर्वे के लिए निर्देशित नहीं किया गया है। गिरदावर की रिपोर्ट आने के बाद ही सर्वे की कार्रवाई की जाएगी। बालघाट. समीप के जहानगर मोरड़ा सहित आसपास गांवों में दो दिन से हो रही बरसात से एक बार फिर फसल में नुकसान होना शुरू हो गया है। किसानों ने बताया कि बाजरे की कटाई का समय शुरू हो चुका है। बरसात से पका हुआ बाजरा खराब हो गया है। वहीं बरसात का दौर जारी रहने से कटाई कार्य में भी दिक्कत आ रही है। किसान रामधन बैरवा, मंटू मीणा ने बताया कि पहले भी बारिश से फसल खराब हो गई थी। अब जो शेष बची थी वह भी खराब हो रही है। इस बार किसानों को मुनाफा मिलना तो दूर लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है। किसानों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है। इधर बालघाट कृषि अधिकारी सुधीर कुमार मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारियों को किसानों की मांग से अवगत करा रखा है। बरसात से बढ़ी ठंडक, तापमान गिरा गुढ़ाचंद्रजी. बरसात का दौर लंबा चलने से इस बार जल्दी सर्दी का अहसास होने लगा है। पिछले दो दिन से रिमझिम बारिश हो रही है। जिससे मौसम में ठंडकता बढ़ गई है। गुरुवार को ठंडी हवाएं चलती रही। दिनभर बारिश का दौर चला। जिससे सर्दी का अहसास हुआ। तापमान में गिरावट आ रही है। तापमान ३० डिग्री से नीचे पहुंच गया है। धूप नहीं निकलने से ठंडक बढ़ रही है। दो दिन से भादौ के महिने में सावन जैसी फुहारें चल रही है।

Hindi News/ News Bulletin / अतिवृष्टि से सैंकड़ों बीघा खेतों में बाजरे की फसल खराब, किसानों को मुआवजे का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो