इसके अलावा 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर इसे आसनबनी, टाटा, चांडिल होकर चलाया गया। 12814-12813 स्टील एक्सप्रेस खडग़पुर डिवीजन में शार्ट टर्मिनेट को किया गया।12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस राउरकेला, नुआगांव हटिया, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, राजबेड़ा होते हुए हावड़ा जाएगी।
12833 अहमदाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बड़ा बांम्बो स्टेशन पर रोकी गई। यह ट्रेन राउरकेला, नुआगांव हटिया, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, राजबेड़ा होते हुए हावड़ा जाएगी। 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस खडग़पुर में शॉर्ट टर्मिनेशन के बजाय हावड़ा तक चलेगी।
12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस भद्रक में शॉर्ट टर्मिनेशन के बजाय हावड़ा तक चलेगी। 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस टाटानगर में शॉर्ट टर्मिनेशन के बजाय हावड़ा तक चलेगी। रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस उलुबेरिया में शॉर्ट टर्मिनेशन के बजाय हावड़ा तक चलेगी। 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द किया गया।